Priyanka Gandhi: इजरायल-हमास युद्ध पर बोली प्रियंका गांधी, कहा- “हजारों लोगों-बच्चों की जान जाने के बाद क्या मनुष्य होने की चेतना बची है”

Priyanka Gandhi: इस्राइल-फिलिस्तीन संघर्ष का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने गाजा में हो रहे हमलों की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी अंतरराष्ट्रीय कानून नहीं है, जिसका वहां उल्लंघन नहीं किया गया हो। उन्होंने इसी के साथ सवाल किया कि वहां मानवता कब जागेगी? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सदियों से चल रहे इस्राइल-फलस्टीन संघर्ष में गाजा में मरने वालों की बढ़ती संख्या अभूतपूर्व है।

Priyanka Gandhi: गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस संघर्ष में अबतक करीबन 7000 फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है। शहर का शहर मानो कब्रिस्तान में तब्दील हो गया है। इस बीच इजराइल पर लगातार अंतरराष्ट्रीय कानूनों को उल्लंघन करने के आरोप लग रहे हैं। इन आरोपों को मानो प्रियंका गांधी भी सपोर्ट करती हैं। उन्होंने माना कि गाजा में इजराइली सेना अंतरराष्ट्रीय कानूनों को कुचल रही है।

क्या मनुष्य होने की चेतना बची है?

Priyanka Gandhi: उन्होंने सवाल किया, ‘इंसानियत कब जागेगी? कितने लोगों और बच्चों की जान जाने के बाद क्या मनुष्य होने की चेतना बची है? क्या वह कभी थी भी?’ गाजा पट्टी पर पिछले कई दिनों से इजरायल की ओर से किए जा रहे हवाई हमलों में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. फिलस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के हमले में अपने सैकड़ों नागरिकों के मारे जाने के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमले शुरू किए।

कांग्रेस ने किया फिलिस्तीन के लोगों का समर्थन

Priyanka Gandhi: इजराइल-हमास युद्ध पर कांग्रेस पार्टी ने गाजा के लोगों के लिए अपनी ‘संवेदना’ व्यक्त की और फिलिस्तीनी लोगों के भूमि, स्वशासन और सम्मान के साथ जीने के अधिकार के लिए अपने समर्थन पर जोर दिया है। हालांकि, कांग्रेस पार्टी को कथित तौर पर हमास के हमलों की निंदा नहीं करने और कथित रूप से आतंकवाद का समर्थन करने के लिए बीजेपी की तरफ से आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। बीजेपी की तरफ से कांग्रेस पार्टी पर अल्पसंख्यक वोट बैंक की राजनीति का बंधक होने का आरोप लगाया और आगामी चुनावों में सतर्क रहने के महत्व पर जोर डाला।

हमलों में 50 बंधकों की मौत

Priyanka Gandhi: उधर हमास ने दावा किया कि इजरायली हमलों में 50 बंधकों की मौत हो गई है। इससे पहले हमास ने इजरायल के 20 बंधक मारे जाने का दावा किया था। बता दें कि 7 अक्टूबर को इजरायल में घुसे हमास के लड़ाकों ने इजरायल और अन्य देशों के लोगों को अगवा कर गाजा में बंधक बना लिया था। अभी तक हमास ने चार बंधकों को रिहा किया है।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Asian Para Games: एशियन पैरा गेम्स में रमन शर्मा ने 1500 मीटर रेस में बनाया नया रिकॉर्ड, जीता गोल्ड पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Akash Ambani: रिलायंस जियो ने पेश की स्पेस फाइबर टेक्नोलॉजी, अब देश के कोने-कोने तक पहुंचेगी हाई स्पीड इंटरनेट सेवा

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।