Rajasthan Election 2023: कांग्रेस ने जारी की 33 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, गहलोत और पायलट का नाम शामिल

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 33 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इस लिस्ट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट का भी नाम शामिल हैं। राज्य कांग्रेस में सीट बंटवारे को लेकर घमासान देखा गया। गहलोत और पायलट के बीच पुरानी राइवलरी है।

Rajasthan Election 2023: सीएम अशोक गहलोत सदरपुरा से, सचिन पायलट टोंक से, सीपी जोशी नाथद्वारा से, दिव्या मदेरणा ओसियां से, गोविंद सिंह डोटासरा लछमनगढ़ से, कृष्णा पूनिया सादुलपुर से चुनाव लड़ेंगी। कांग्रेस की पहली लिस्ट के मुताबिक, नोहार से अमित चचान, कोलायत से भंवर सिंह भाटी, सुजानगढ़ से मनोज मेघवाल, मंडावा से रीता चौधरी, विराटनगर से इंद्रजीत सिंह गुर्जर, मालवीय नगर से डॉ. अर्चना शर्मा और संगनेर से पुष्पेंद्र भारद्वाज को टिकट दिया गया है।

Rajasthan Election 2023: इनके अलावा पार्टी की लिस्ट में तीन नेताओं शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ का नाम नहीं है। पार्टी ने इन्हें नोटिस जारी किया है और इन नेताओं से संबंधित सीटों पर अभी कैंडिडेट का ऐलान नहीं हुआ है। कांग्रेस की लिस्ट में पांच मंत्रियों को जगह मिली है। कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में चार एससी, चार एसटी और 9 जाट नेताओं को उम्मीदवार बनाया है।

दो विधायकों के कटे टिकट

Rajasthan Election 2023: पार्टी ने दो विधायकों के टिकट काटे हैं। चितौड़ से चंद्रभान सिंह और सांगानेर से अशोक लाहौटी की टिकट काटी गई है। संतोष अहलावत को सूरजगढ़ से टिकट दिया गया है। 2013 में सूरजगढ़ से ही विधानसभा जीती थीं। इनकी लोकसभा टिकट 2019 चुनाव में काट दी गई थी जबकि झुंझुनूं से 2014 में सांसद बनी थीं।

सचिन गुट के चार विधायकों के लिस्ट में नाम

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस की पहली सूची में सचिन पायलट गुट के चार नेताओं को टिकट दिया गया है। विराटनगर सीट से इंद्राज सिंह गुर्जर, परबतसर सीट से रामनिवास गवारिया और नोहर सीट से अमित चाचाण को टिकट दिया गया है।

बायतू से पूर्व मंत्री हरीश चौधरी और सवाई माधोपुर से दानिश अबरार को टिकट दिया गया है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने पिछले बुधवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा की थी। राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना तीन दिसंबर को होगी। राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Bihar Politics: नीतीश कुमार के भाजपा में शामिल होने की सरगर्मी तेज.. ये दी उन्होंने सफाई
ABES College: छात्र ने मंच पर लगाया जय श्री राम का नारा तो भड़की महिला प्रोफेसर, मंच से नीचे उतारा वीडियो हुआ वायरल

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।