Israel-Hamas War: नयी सुरक्षा नीति कायम करने की योजना बना रहा है इजरायल, हमास के खात्मा के बाद अब गाजा में होगा नया शासन स्थापित

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास का युद्ध लगातार जारी है। इस बीच इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने शुक्रवार को कहा कि इस सैन्य अभियान का एक मकसद गाजा के लिए इजरायल की जिम्मेदारी खत्म करना है। गाजा की 90 फीसदी समुद्री और भूमि सीमाओं को इजरायल नियंत्रित करता है। मिस्र से लगने वाले एक छोटे बॉर्डर को छोड़कर गाजा का बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं। 2007 में हमास के गाजा पर कब्जा करने के बाद इजरायल ने इस क्षेत्र में कठोर नाकेबंदी लागू की है।

Israel-Hamas War: आयात-निर्यात पर सख्त प्रतिबंध हैं।इजरायल ने कहा कि उसके सैन्य अभियान का दीर्घकालिक उद्देश्य गाजा से अपने सभी संबंधों को तोड़ना है। इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि एक बार हमास हार गया तो इजरायल गाजा पट्टी में अपनी जीवन की जिम्मेदारी खत्म कर देगा। इस युद्ध से पहले गाजा को ऊर्जा समेत सभी जरूरी चीजें इजरायल से मिलती रही हैं। युद्ध के बाद से इजरायल ने गाजा के लिए बिजली सप्लाई बाधित कर दी है। इस बीच इजरायली सेना की ओर से कहा गया कि यह युद्ध लंबा चलेगा।

Israel-Hamas War: इजरायल के रक्षामंत्री योव गैलेंट ने युद्ध के तीन चरणों की रूपरेखा तैयार की है। जिसमें इज़रायल अपनी सरकारी और सैन्य क्षमताओं का इस्तेमाल करके हमास को खत्म कर देगा। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनी क्षेत्र में लगातार हमलों के शुरुआती और वर्तमान चरण के बाद आतंकवादियों को निष्क्रिय करना और हमास के बुनियादी ढांचे को नष्ट करना होगा।

Israel-Hamas War: गाजा पट्टी में रोजमर्रा की जिंदगी के लिए इजरायल की जिम्मेदारी को हटाना और गाजा पट्टी के आस-पास रहने वाले इजरायल के नागरिकों के लिए एक नई सुरक्षा वास्तविकता का निर्माण करना होगा।

क्या है अब तक का अपडेट?

Israel-Hamas War: इससे पहले इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू गाजा सीमा के करीब सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि पूरा इजरायल आपके साथ है। आप हमारे दुश्मनों पर कहर बरपाएंगे और जीत हासिल करेंगे। गाजा के खिलाफ लगातार इजरायल का हमला जारी है। हमास के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी मबदुह शालाबी को इजरायली रक्षा बल और नेवी ने संयुक्त अभियान में ढेर कर दिया।

शरणार्थियो को शरण देने से मिस्र का इनकार

Israel-Hamas War: मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने कहा है कि भविष्य की किसी भी राजनीतिक भूमिका पर टिप्पणी के बिना वह गाजा से शरणार्थियों को अपने यहां नहीं आने देंगे। गाजा के लोगों को दक्षिणी राफा क्रॉसिंग पर मिस्र द्वारा लगाए गए कड़े बॉर्डर प्रतिबंधों का भी सामना करना पड़ा है। 7 अक्टूबर को हमास ने इज़रायल पर अचानक हमला कर करीब 1,400 लोगों को मार दिया था। जिसके बाद इजरायल ने गाजा पर पूर्ण घेराबंदी करके जवाबी कार्रवाई की और जमीनी हमले के लिए अपने सैनिकों को जुटाना शुरू कर दिया है।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस ने जारी की 33 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, गहलोत और पायलट का नाम शामिल
Bihar Politics: नीतीश कुमार के भाजपा में शामिल होने की सरगर्मी तेज.. ये दी उन्होंने सफाई

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।