Rajasthan News: राजस्थान सरकार में गृह मंत्री राजेंद्र यादव के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, कई टीमें कर रही कार्रवाई

Rajasthan News: राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों का ऐलान होने से पहले प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार सुबह ईडी की कई टीमों ने एक साथ राजस्‍थान सरकार में गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के ठिकानों पर छापे मारे हैं। ये टीमें फिलहाल मंत्री यादव के व्यवसाय से जुड़ी कंपनियों के कागजों को खंगाल रही है।

Rajasthan News:  गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव से जुड़ी कंपिनयों पर कुछ दिन पहले आयकर विभाग की टीमों ने कार्रवाई की है। अब दिल्‍ली से आई टीमों ने सुबह-सुबह कोटपूतली, विराटनगर और बहरोड़ में छापेमारी की है। राजेंद्र यादव कोटपूतली से कांग्रेस विधायक हैं। गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के ठिकानों पर छापे की पुख्‍ता वजह तो सामने नहीं आई है, मगर ईडी की इस कार्रवाई को मिड डे मील घोटाला राजस्‍थान से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल ईडी की टीमें यादव के व्‍यवसाय से जुड़ी कंपनियों के दस्‍तावेज खंगाल रही हैं।

शिक्षा समेत कई कारोबार

Rajasthan News:  बता दें कि एक साल के अंदर राजेंद्र यादव के ठिकानों पर ईडी की ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले 7 सितंबर 2022 को इनकम टैक्स ने मंत्री यादव के 53 ठिकानों पर छापे मारी की थी। अब इन्हीं ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है। गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के शिक्षा समेत कई कारोबार हैं। कोटपुतली में उनकी पोषाहार बनाने की फैक्ट्री भी है।

पिछले साल इसी फैक्ट्री में कथित तौर पर पैसे को लेकर धांधली होने की सूचना पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की थी। जयपुर में निर्माता और सप्लायर के घर, फैक्ट्री, कार्यालय, गोदाम और कोटपुतली में सहयोगियों के ठिकानों पर जांच की गई थी। इसके साथ ही सहयोगियों के दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में ठिकाने पर कार्रवाई की गई थी।

राजनीतिक फंडिंग का भी शक

Rajasthan News:  सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग को इस तरह की जानकारी मिली थी कि ठेके लेकर बड़ा घालमेल किया जा रहा था। ठेकों को लेकर यह चर्चा भी थी कि इसमें तत्कालीन राज्य सरकारों का हाथ रहा है जिसके एवज में राजनीतिक फंडिंग की जाती है। आयकर विभाग की टीमों ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और लखनऊ के साथ दिल्ली, गुजरात, हरियाणा के गुरुग्राम और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी रेड की थी।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Manmohan Singh: 91 साल के हुए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Hardeep Singh Puri: पर्यावरण संरक्षण की ओर देखते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हाइड्रोजन गैस को दिखाई हरी झंडी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।