Sandeshkhali: रविशंकर प्रसाद का ममता पर वार, बहन-बेटियों की लूटी जा रही इज़्ज़त; राहुल गांधी क्यों है खामोश

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली विवाद को लेकर राजनीति तेज हो रही है। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर रविशंकर प्रसाद ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने तृणमूल सरकार को घेरते हुए दावा किया कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जमीर मर चुका है। वह इस मामले में क्या कुछ छुपाना चाहती हैं और वह ऐसा क्यों कर रही हैं?

प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि संदेशखाली विवाद बेहद गंभीर है। हमारे समाज के लिए यह घटना बहुत शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी अभी भी इस केस को बचाने का प्रयत्न कर रही हैं। ऐसा क्या है जो वह छुपाना चाहती हैं। ममता दीदी क्यों ऐसा कर रही हैं। लगता है उनका जमीर मर चुका है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने विपक्षी गठबंधन पर सवालिया निशान उठाए। उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि ये लोग चुप्पी साधे हैं। महिलाओं के सम्मान को लेकर यह लोग सतर्क नहीं हैं।

संदेशखाली को लेकर हमलावर हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा बन गया है। स्थानीय महिलाओं संग हुए अत्याचार की बातें सामने निकलकर आई हैं। यह हमारे देश के लोकतंत्र के लिए घात है।

क्या बोले रविशंकर प्रसाद?

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने संदेशखाली घटना पर कहा, “…ममता बनर्जी को इसका जवाब देना होगा, जनता उन्हें इसका राजनैतिक जवाब देगी… बाकी पार्टियां इस मुद्दे पर खामोश क्यों है? CP(I)M की एक नेत्री वहां गई थी लेकिन उन्होंने इसका कोई औपचारिक विरोध नहीं किया… राहुल गांधी इस मुद्दे पर खामोश क्यों हैं?”

सीपीआई और कांग्रेस की चुप्पी पर उठाया सवाल

रवि शंकर प्रसाद ने सीपीआई और कांग्रेस से उनकी चुप्पी पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पार्टियां चुप क्यों हैं? मैंने सुना है कि सीपीआई (एम) की एक महिला नेता ने क्षेत्र का दौरा किया लेकिन सीपीआई (एम) ने इस घटना का विरोध नहीं किया है, उसने सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है। राहुल गांधी चुप हैं।

दरअसल, बंगाल के 24 उत्तरी परगना जिले में कई महिलाएं कथित तौर पर जमीन हड़पने और यौन हिंसा को लेकर टीएमसी नेता शाहजहां शेख के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। बंगाल पुलिस ने टीएमसी के दो नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन शेख लापता है। इस मुद्दे पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शहर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

आप नेता गोपाल राय ने भी भाजपा पर बोला हमला

आप नेता गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी ने आईपीएस अधिकारी को अपमानित किया। पश्चिम बंगाल में जिस तरह से बीजेपी नेताओं ने ड्यूटी पर तैनात एक आईपीएस अधिकारी को खालिस्तानी कहकर अपमानित किया, वह स्वीकार्य नहीं है।

पूरे देश में जो भी देश की एकता में विश्वास करता है, वह भी मानता है कि इस देश को मजबूत करने के लिए किसी को भी जाति, धर्म के आधार पर अपमानित नहीं किया जाना चाहिए। क्षेत्र या भाषाई आधार पर जिस तरह से भाजपा नेता ने उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित किया, उससे पता चलता है कि उनमें नफरत कितनी निहित है।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

New Delhi: AIIMS में AI के जरिए हो रहा कैंसर जैसी भयानक बीमारी का इलाज, जाने कैसे करता है काम
Farmers Protest 2024: शंभू बॉर्डर पर किसानों ने किया बवाल, कृषि मंत्री ने कहा- 5वें दौर की चर्चा के लिए हम तैयार

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।