Telangana News:भाजपा विधायक टी राजा का ऐलान, कहा- “2026 तक बन जाएगा अखंड हिंदू राष्ट्र”

Telangana News

Telangana News: भाजपा के तेजतर्रार नेता एवं तेंलगाना विधायक टी राजा सिंह अपने बेवाक अंदाज के लिए मशहूर है और कभी-कभी ऐसे बयान दे देते है जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप ही मच जाता है। ऐसा ही एक बयान उन्होंने दिया जिसके बाद वो मुस्लिम समाज के निशाने पर आ गए।

भाजपा विधायक टी राजा सिंह: 50 से अधिक इस्लामिक देश और 150 से अधिक ईसाई राष्ट्र हो सकते हैं

भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने कहा किमहाराष्ट्र कीभूमिजान ले कि छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना तैयार है और जो लोग हिंदुओं के खिलाफ बात करते हैं या गायों की हत्या करते हैं उन्हें पता चले कि हम तैयार हैं और साथ ही उन्होंने आगे कहा कि 2026 तक भारत कोअखंड हिंदू राष्ट्रघोषित कर दिया जाएगा।”

उन्होंने ने अपने दावे को और मजबूती देते हुए कहा कि “अगर 50 से अधिक इस्लामिक देश और 150 से अधिक ईसाई राष्ट्र हो सकते हैं तो भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित क्यों नहीं किया जा सकता है।” 

Telangana News: भाजपा विधायक टी राजा- “हिंदू राष्ट्र में आपको नहीं मिलेगा लाउडस्पीकर”

आपको बता दें कि भाजपा विधायक और हिंदू सम्राट की उपाधि से नवाजे गए टी राजा सिंह ने कहा कि “जो कोई भी हिंदुओं के खिलाफ बोलेगा, हम उसे नहीं बख्शेंगे…और उन्होंने आगे कहा कि हमारे हिंदू राष्ट्र में आपको वह करने के लिए लाउडस्पीकर भी नहीं मिलेगा, जो आप दिन में पांच बार करते हैं।”

भाजपा विधायक टी राजा ने आगे यह भी दावा किया कि “एक मीडिया साक्षात्कार में शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे ने एक स्प्रे के साथ कीड़े और तिलचट्टे (मुसलमानों) को खत्म करने की बात कही थी।”

भाजपा विधायक टी राजा: हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा…

टी राजा सिंह इतने पर ही नहीं रुकेउन्होंने आगे मुस्लिमों के लिए अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि “अगर कोई उन्हें पीटना चाहता है तो उसे बजरंग दल में शामिल हो जाना चाहिए।उन्हें भारत कोहिंदू राष्ट्रबनाने के लिए युवाओं का समर्थन मांगते हुए भी सुना जाता है।”  और साथ ही उन्होंने आगे कहा कि “कुछ लोगो को वहम था राम मंदिर नहीं बनेगा दूसरा वहम था 370 नहीं हटेगी अब वहम है भारत हिन्दू राष्ट्र नहीं बनेगा..” 

 

ये भी पढ़ें…

Up News: पत्रकार ने शिक्षा राज्यमंत्री से पूछा सवाल, पुलिस ने हथकड़ी पहनाकर भेज दिया जेल
MP News: केजरीवाल ने भोपाल में रैली को किया संबोधित, कहा-“भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाना मेरी जिद”

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।