IPL 2024:बैंगलोर और गुजरात के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 52 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच बैंगलोर के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए प्‍लेऑफ की दौड़ में बरकरार रहने के लिहाज से यह मुकाबला काफी अहम है।

 

प्वॉइंट्स टेबल में दोनों टीमें कहां है…

IPL 2024:रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 10 मैचों में 6 प्वॉइंट्स के साथ प्‍वाइंट्स टेबल में आखिरी स्‍थान पर है पर काबिज है। वहीं, शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात 10 मैचों में 8 प्वाइंट्स के साथ आठवें स्थान पर है। ऐसे में आज दोनों ही टीम के बीच होने वाला ये मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है। बैंगलोर आज अपने होमग्राउंड पर गुजरात की अग्नि परीक्षा लेने की कोशिश करेगी।

पिच रिपोर्ट

IPL 2024:बेंगलुरु की एम चिन्नास्वामी की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहती है। इस ग्राउंड पर खूब चौके और छक्के देखने को मिलते हैं। यहां का आउटफील्ड बल्लेबाजों के लिए वरदान साबित होता है। इस पिच पर गेंदबाजों को ज्‍यादा मदद नहीं मिलती है। लेकिन यहां धीमी गति की गेंदें कारगर साबित हो सकती है। यहां मैच हाई स्‍कोरिंग होने की उम्‍मीद है। ओस को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।इस आईपीएल सीजन में चार मैच खेले जा चुके हैं। सिर्फ एक मुकाबले में 200 रन का आंकड़ा पार हुआ है।

 

हेड टू हेड आंकड़े

IPL 2024:रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक आईपीएल में कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से दोनों टीमों ने 2-2 मुकाबले जीतें है। जबकि इस ग्राउंड की बात करे तो आईपीएल के कुल 90 मैचों की मेजबानी की। मेजबान और मेहमान टीम दोनों ने 42-42 मैच जीते हैं। 4 मैचों के नतीजे नहीं निकले हैं। जबकि 2 मैच रद्द हुए है।

 

वेदर रिपोर्ट

IPL 2024:बेंगलुरु में इस वक्त हीटवेव चल रही है, जिसके चलते वहां काफी अधिक गर्मी है। ऐसे में खिलाड़ियों को खुद को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए हाइट्रेड रखना होगा। तापमान 37 से 23 डिग्री तक रह सकता है। ह्यूमिडिटी 34% तक रहेगी और हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। मैच पर बारिश की कोई आशंका नहीं है, फैंस को पूरा पैसा वसूल मुकाबला देखने को मिलेगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

IPL 2024:बैंगलोर की संभावित प्लेइंग : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

इम्पैक्ट प्लेयर: महिपाल लोमरोर/विजयकुमार वैशाक

गुजरात की संभावित प्लेइंग 11: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा/मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई/विजय शंकर, शाहरुख खान, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर. साई किशोर, संदीप वारियर, नूर अहमद/ स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा

इम्पैक्ट प्लेयर: दर्शन नालकंडे

Written By- Vineet Attri

ये भी पढ़ें…

IPL 2024:12 साल बाद कोलकाता ने मुंबई को उसके घर में 24 रनों से हराया, स्टार्क के आगे नेस्तानाबूत हुई मुंबई
रायबरेली और अमेठी से कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित, जानिए कौन देगा स्मृति ईरानी को टक्कर

By Poline Barnard