Vasundhara Raje: भाजपा की परिवर्तन यात्रा से पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शुक्रवार को एक दिवसीय धार्मिक यात्रा पर जायेंगी

Vasundhara Raje: इस साल के अंत में होने वाले संसदीय चुनाव से पहले राजस्थान में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। बीजेपी करेगी प्रदेश कांग्रेस सरकार से मुलाकात, कल 2 सितंबर से शुरू होगी परिवर्तन यात्रा। राजस्थान बीजेपी ने इसकी तैयारी कर ली है। लेकिन यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज अलग से धार्मिक यात्रा शुरू कर रही हैं, जिसे लेकर प्रदेश भाजपा में खींचतान के रूप में देखा जा रहा है।

माना जा रहा है कि राजे इस यात्रा से BJP नेतृत्व को अपनी ताकत का अहसास कराना चाहती हैं। बता दें कि बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में वसुंधरा को चेहरा नहीं बनाया गया है। इसलिए इस यात्रा को वसुंधरा राजे की नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है। राजे की यात्रा को लेकर सियासी गलियारों में उबाल आ गया हैं। वहीं राजनीतिक विशलेषक इस यात्रा का अलग-अलग मतलब निकालने में लगे हुए हैं।

त्रिनेत्र गणेश मंदिर से होगी भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत

Vasundhara Raje: भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत 2 सितंबर को सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से शुरू होने जा रही है। यात्रा की शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे, जहां वो एक सभा को भी संबोधित करेंगे। हालांकि बताया जा रहा है कि वसुंधरा राजे इस परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगी।

पिछले दिनों दिल्ली में वसुंधरा राजे की मुलाकात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष से हुई थी, जिसमें प्रदेश में कांग्रेस सरकार के खिलाफ उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर चर्चा भी की गई, हालांकि प्रदेश भाजपा के नेताओं से राजे की दूरियां बनी हुईं हैं।

बीजेपी की परिवर्तन यात्रा से पहले देव दर्शन

Vasundhara Raje: बीजेपी की परिवर्तन यात्रा से एक दिन पहले वसुंधरा राजे की देव दर्शन यात्रा को लेकर सियासी गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे हैं। सियासत में चर्चा है कि वसुंधरा राजे बीजेपी की परिवर्तन यात्रा से पहले देव दर्शन यात्रा के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन करने तो नहीं जा रही है? क्योंकि इस बार बीजेपी की ओर से निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा में वसुंधरा राजे को चेहरा नहीं बनाया गया।

इसको लेकर वसुंधरा राजे की नाराजगी से इस यात्रा को जोड़ा जा रहा है। सियासत में माना जा रहा है कि वसुंधरा देव दर्शन के माध्यम से बड़े संख्या में अपने समर्थक जुटाकर शीर्ष नेतृत्व को अपनी ताकत का एहसास कराने का प्रयास कर रही है।

कुछ इस प्रकार रहेगा राजे का कार्यक्रम

Vasundhara Raje: वसुंधरा राजे की देव दर्शन यात्रा राजसमंद जिले के चारभुजा नाथ मंदिर से शुरू होगी। इस दौरान मंदिर में दर्शन करने के बाद वसुंधरा राजे हेलीकॉप्टर से नाथद्वारा पहुंचेगी। जहां श्रीनाथजी के दर्शन के बाद वसुंधरा राजे सीधे बांसवाड़ा जिले के त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पहुंचेगी। जहां मां त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन कर वसुंधरा राजे विशेष पूजा अर्चना करेगी। बता दे कि वसुंधरा राजे को बांसवाड़ा के त्रिपुरा सुंदरी मंदिर से विशेष लगाव है। वे जब भी समय मिलता है। त्रिपुरा सुंदरी के दरबार में पहुंच जाती है।

यह पहली बार नहीं जब पूर्व सीएम वसुंधरा राजे राजस्थान में धार्मिक यात्रा निकालने जा रही हो वह इससे पहले भी कई बार देव दर्शन का कार्यक्रम कर चुकी हैं। उन्होंने पहली बार साल 2002 में यात्रा निकाली थी, जिसे परिवर्तन यात्रा नाम दिया गया था। बता दें राजे की यह सबसे लंबी यात्रा थी। वहीं साल 2013 में राजे ने दूसरी यात्रा निकाली थी, जिसे सुराज संकल्प यात्रा नाम दिया गया और यह यात्रा भी चारभुजा मंदिर से ही शुरू हुई थी। राजे ने तीसरी यात्रा मुख्यमंत्री रहते हुए साल 2018 में निकाली थी, जो कि चारभुजा मंदिर से ही शुरू हुई थी। इस यात्रा को गौरव यात्रा का नाम दिया गया था।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Rajinikanth: फिल्म ‘जेलर’ के लिए साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने ली इतनी फीस, जानकर चौंक जाएंगे
Oppostion Meeting in Mumbai: गठबंधन इंडिया की दो दिवसीय बैठक संपन्न, राहुल गांधी-“बीजेपी और पीएम मोदी भ्रष्टाचार में लिप्त…”

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।