Oppostion Meeting in Mumbai: गठबंधन इंडिया की दो दिवसीय बैठक संपन्न, राहुल गांधी-“बीजेपी और पीएम मोदी भ्रष्टाचार में लिप्त…”

Opposition Meeting in Mumbai

Oppostion Meeting in Mumbai: मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में INDIA गठबंधन की दो दिवसीय बैठक का समापन हो गया।आपको बता दें कि महागठबंधन इंडिया की बैठक का आज दूसरा दिन था। बैठक से पहले विपक्ष के INDIA गठबंधन के नेताओं ने एक ग्रुप फोटो के लिए पोज़ भी दिया था। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, सासंद राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, एनसीपी अध्यक्ष शरद यादव समेत अन्य नेता बैठक के लिए पहुंचे थे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि “बीजेपी और पीएम मोदी भ्रष्टाचार में लिप्त…”

राहुल गांधी ने कहा कि “इस मंच पर मौजूद पार्टी देश की 60 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करती हैं। ये एकजुट रहीं तो बीजेपी का हारना तय है। अब बीजेपी का जीतना नामुमकिन है। बीजेपी और पीएम मोदी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और हमारे बीच मतभेद हैं लेकिन उन्हें कम किया जा रहा है और दूर किया जा रहा है।”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार: जो केंद्र में हैं, वे अब हारेंगे…

Oppostion Meeting in Mumbai: INDIA गठबंधन की बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहा कि “आज ही तय कर लिया गया है कि हम अभी से तेजी से काम शुरू कर देंगे। कोई ठिकाना नहीं है चुनाव समय से पहले भी हो सकता है इसलिए हम लोगों को भी अलर्ट रहना पड़ेगा।”

उन्होंने आगे कहा कि आज तय हुआ है कि “अब नियमित रूप से जगह-जगह जाकर हम अपना प्रचार-प्रसार का काम करेंगे। अब सभी पार्टियां एकजुट होकर काम कर रही हैं, जिसका नतीजा होगा कि जो केंद्र में हैं, वे अब हारेंगे…”

 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे: मोदी जी नहीं करते कभी गरीबों…

Oppostion Meeting in Mumbai: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महागठबंधन इंडिया की बैठक का समापन होने के बाद कहा कि “पटना, बेंगलुरु के बाद मुंबई में हमारी बैठक हुई। हम सबका उद्देश्य एक ही है कि महंगाई, बेरोजगारी के लिए हम कैसे लड़ें…मैं कह सकता हूं कि मोदी जी कभी गरीबों के लिए काम नहीं करेंगे। कल राहुल गांधी ने एक रिपोर्ट दिखाई कि कैसे अडानी की आमदनी बढ़ गई है…हमारा जो संकल्प है हम उसी आधार पर काम करेंगे, हर जगह बैठक करेंगे और हर राज्य की राजधानी में जाएंगे।”

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल: जब कोई खुद को भगवान से भी बड़ा समझता है तो…

Oppostion Meeting in Mumbai: INDIA गठबंधन की बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “ये लोग अपने आप को भगवान से भी बड़ा समझने लगे हैं और जब कोई खुद को भगवान से भी बड़ा समझता है तो उसका पतन निश्चित होता है। अब सबको लग रहा है कि INDIA गठबंधन मोदी सरकार के पतन का कारण बनने वाला है… यहां जितने लोग आए हैं सब देश को बचाने के लिए आए हैं, कोई पद के लिए नहीं आया है।”

 

लालू यादव: भाजपा हटाओ देश बचाओ

Oppostion Meeting in Mumbai: आरजेडी चीफ लालू यादव ने कहा कि जब हम एक नहीं थे तो देश को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा और पीएम मोदी को लाभ मिल गया। देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं और देश में गरीबी, महंगाई बढ़ रही है। हमने हमेशा कहा थाभाजपा हटाओ देश बचाओ, जो अब सच साबित हो रहा है।

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले: अगली बैठक होगी दिल्ली में…

यह पूछे जाने पर कि भारत गठबंधन की अगली बैठक कहां होगी, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि “दिल्ली में.” तारीखों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ”आप इसे कब आयोजित करना चाहते हैं, हम इसे उन तारीखों पर आयोजित करेंगे।”

ये भी पढ़ें…

Aditya L1 Mission: इसरो की तैयारी पूरी आदित्य-L1 मिशन, 2 सितंबर सुबह 11.50 पर होगा लांच
One Nation One Election: वन नेशन वन इलेक्शन पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, पूर्व राष्ट्रपति की अध्यक्षता में कमेटी होगी गठित
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।