Youtube: यूट्यूब देखकर घर पर कराई पत्नी की डिलीवरी, ब्लीडिंग से हो गई मौत पढ़िए पूरी रिपोर्ट

TAMIL NADU

Youtube: तमिलनाडु राज्य के कृष्णागिरी जिले से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।  यहां एक महिला की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई है। लेकिन बताया जा रहा है कि यूट्यूब पर तकनीक देखकर पति अपनी पत्नी की नेचुरल डिलीवरी करवा रहा था। इस दौरान महिला को काफी ब्लीडिंग हो गई और उसकी जान चली गई। यह घटना 22 अगस्त की है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा अधिकारी रथिका ने बताया कि पोचमपल्ली के पास पुलियामपट्टी निवासी लोगनयाकी (27 साल) नाम की महिला की मौत हुई है। इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

पति ने यूट्यूब देखकर डिलीवरी की जानकारी जुटाई 

Youtube: बताते हैं कि पति ने यूट्यूब पर घर पर डिलीवरी के बारे में जानकारी जुटाई थी। हालांकि, अधूरी जानकारी की वजह से डिलीवरी सफल नहीं हो गई और लोगानायाकी को भारी ब्लीडिंग होने लगी। पुलिस ने मामला तब दर्ज किया, जब एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने सूचित किया और बताया कि घरेलू डिलीवरी की वजह से महिला की जान गई है।

लोगानायकी के पति मधेश ने प्रसव पीड़ा शुरू होने पर घर पर नेचुरल प्रसव का प्रयास किया। जैसे ही महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया तो कथित तौर पर गर्भनाल को ठीक से नहीं काटा गया और महिला को ज्यादा ब्लीडिंग हो गई और लोगनयाकी बेहोश हो गई।आनन-फानन में लोगनयाकी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 (अप्राकृतिक मृत्यु) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। जानकारों का कहना है कि अगर जांच में पुलिस को सबूत मिलते हैं तो आरोपी पति को गिरफ्तार किया जा सकता है।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन कब 30 या 31 अगस्त, जानें राखी बांधने की सही डेट और सही समय
Japan: जापानी पीएम फुमियो किशिदा ने की घोषणा 24 अगस्त से जापान के फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट से छोड़ा जाएगा पानी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।