Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन कब 30 या 31 अगस्त, जानें राखी बांधने की सही डेट और सही समय

Rakshabandhan 2023

Raksha Bandhan 2023: रक्षा बंधन एक हिंदू त्योहार है, जो भाइयों और बहनों को समर्पित है या हम कह सकते हैं कि यह त्योहार भाई-बहनों के बीच प्यार, और सुरक्षा के बंधन का जश्न मनाता है। ‘रक्षा बंधन’ शब्द का शाब्दिक अर्थ है- “सुरक्षा का बंधन”… यह हिंदू माह श्रावण की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है, जो आमतौर पर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अगस्त में पड़ता है। रक्षा बंधन के शुभ दिन देश भर में बहनें अपने भाइयों की कलाई पर ‘राखी’ नामक एक पवित्र धागा बांधती हैं। राखी बहन के प्यार और अपने भाई की सलामती के लिए मांगी गई दुआ का प्रतीक है। रक्षा सूत्र के बदले में भाई अपनी बहन को उपहार देता है, और जीवन भर उसकी रक्षा व समर्थन करने का वादा करता है।

Raksha Bandhan 2023: रक्षा बंधन केवल सगे भाई-बहनों तक ही सीमित नहीं है। इसे चचेरे भाई-बहनों, करीबी दोस्तों और यहां तक कि गोद लिए गए भाइयों और बहनों के बीच भी मनाया जा सकता है। यह त्योहार भाई-बहनों के बीच के बंधन के महत्व पर जोर देता है, और परिवार के सदस्यों के बीच प्यार, देखभाल और सुरक्षा को प्रोत्साहित करता है।

Raksha Bandhan 2023: भद्राकाल में नहीं बांधी जा सकती राखी

हिंदू धर्म में मान्यता है कि यदि श्रावण पूर्णिमा पर भद्रा का साया हो तो भद्राकाल तक राखी नहीं बांधी जा सकती है। उसके समापन के बाद ही राखी बांधनी चाहिए, भद्रा काल में राखी बांधना अशुभ माना जाता है। बताया गया है कि इस बार 30 अगस्त को दिनभर भद्रा का साया है और इस दिन राखी बांधने के लिए कोई भी मुहूर्त नहीं हैं।

क्या होता है भद्रा काल?

भद्रा शनि देव की बहन का नाम है जो भगवान सूर्य और माता छाया की संतान है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भद्रा का जन्म दैत्यों के विनाश के लिए हुआ था। ऐसा माना जाता है रावण को उसकी बहन ने भद्रा काल में राखी बांधी थी जिसकी वजह से रावण का अंत भगवान राम के हाथों हुआ था। इसीलिए किसी भी शुभ काम को करते समय इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि भद्रा काल ना चल रहा हो।

रक्षा बंधन 2023 शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण महीने की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त की सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू होगी और 31 अगस्त की सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्‍त होगी। लेकिन 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि की सुबह 10 बजकर 58 मिनट से मृत्युलोक की भद्रा शुरू हो रही है, जो रात 9 बजकर 1 मिनट तक रहेगी। भद्राकाल में राखी बांधना वर्जित है। वहीं रात में भी राखी बांधना अच्‍छा नहीं माना जाता है। लिहाजा 9 बजे भद्राकाल समाप्‍त होने के बाद भी राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त नहीं रहेगा और ऐसे में 31 अगस्त 2023 को ही राखी बांधना शुभ रहेगा।

Written By- Poline Barnard.

ये भी पढे़ं…

Japan: जापानी पीएम फुमियो किशिदा ने की घोषणा 24 अगस्त से जापान के फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट से छोड़ा जाएगा पानी
ISRO: चंद्रयान 3 के बाद इसरो के और भी है बड़े प्रौजेक्ट्स, गगनयान मिशन और सूर्य मिशन पर होगा काम
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।