American News: रेनो शहर में आसमान में दो विमान टकराने से पायलट की मौत, कई किलोमीटर में फैला मालवा

American News: अमेरिका के आसमान में एक बार फिर दो विमान टकराने की घटना सामने आई है। इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई है। यह हादसा उस समय हुआ, जब अमेरिका के नेवादा प्रांत के रेनो में एक एयर शो चल रहा था। विमानों की आसमान में टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों पायलेटों की मौत के साथ ही आसपास कई किलोमीटर के दायरे में विमानों का मलबा फैल गया। घटना के बाद आनन फानन में पूरा एयर शो रद्द कराना पड़ा।

कई किलोमीटर के दायरे में फैला मलबा

American News: अमेरिका के आसमान में रविवार को एक बड़ा हवाई हादसा हुआ। अमेरिका में नेवादा प्रांत के रेनो में आयोजित हो रही नेशनल चैंपियनशिप एयर रेसेस एंड एयर शो के दौरान दो विमान आसमान में ही आपस में टकरा गए। विमानों की टक्कर इतनी भीषण थी विमानों के कलपुर्जे आसपास के इलाके में करीब डेढ़ मील तक बिखर गए। इस विमान दुर्घटना में दोनों पायलटों की जान चली गई। रेनो एयर रेसिंग एसोसिएशन ने एक बयान जारी कर बताया ‘रविवार को दोपहर करीब 2.15 बजे टी-6 गोल्ड रेस की समाप्ति के दौरान दो विमान लैंडिंग के दौरान एक दूसरे से टकरा गए। हादसे में दोनों पायलट की मौत की पुष्टि हो गई है।’

दोनों पायलटों के परिवारों को किया गया सूचित

American News: बयान में बताया गया कि दोनों पायलट अपने काम में कुशल थे। T-6 क्लास में गोल्ड विजेता मैसी ने सिक्स-कैट का संचालन किया और रशिंग ने बैरन रिवेंज में उड़ान भरी। बयान में बताया गया कि दोनों पायलटों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है और इस त्रासदी से निपटने के लिए सहायता सेवाएं मौके पर मौजूद हैं। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बाताया कि वे दुर्घटना के कारण की पहचान करने के लिए राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड, संघीय विमानन प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं।

अधिकारियों के पास इस घटना को लेकर अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं थे। अधिकारियों ने यह भी बताया कि मरने वाले पायलटों के नाम तुरंत जारी नहीं किए गए थे। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, बाद में एक बयान में आयोजकों ने दोनों पायलटों की पहचान निक मैसी और क्रिस रशिंग के रूप में की।

रद्द कर दिया गया एयर शो

American News: आसमान में एयर शो के दौरान करतब दिखाने के दौरान दोनों विमान आपस में टकरा गए। इस वजह से दोनों पायलटों की जान चली गई, जबकि दोनों पायलेट बेहद स्किल्ड पायलट थे और टी-6 क्लास के स्वर्ण विजेता थे। दोनों पायलट के परिवारों को सूचना दे दी गई है। हादसे के बाद आनन फानन में एयर शो को रद्द कर दिया गया है।

बीते वर्ष भी हुआ था हादसा

American News: यह पहला मौका नहीं है जब अमेरिका के आसमान में दो विमानों के टकराने की घटना हुई हो। इससे पहले भी ऐसे हादसे अमेरिका में हो चुके हैं। बीते वर्ष भी एक विमान हादसे में एक पायलट की मौत हो गई थी। वहीं साल 2011 में एक भीषण हादसे में विमान कंट्रोल से बाहर होकर लोगों की भीड़ में क्रैश हो गया था। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी। रेनो एयर शो बीते पांच दशकों से संचालित हो रहा है और यह अमेरिका के मशहूर एयर शो में से एक है। बीते एक दशक में ही 10 लाख से ज्यादा लोग इस एयर शो को देखने पहुंचे हैं।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Sonia Gandhi: तेलंगाना में कांग्रेस नेताओं के लगे अजीबों-गरीब पोस्टर, सोनिया गांधी को बताया ‘भारत माता’ का रूप
Shubhman Gill: पाकिस्तानी वायरल गर्ल को पहले विराट से तो, अब शुभमन गिल से हुआ प्यार पढ़िए पूरी रिपार्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।