Antony Blinken: अमेरिकी विदेश मंत्री इस महीने आएंगे भारत, राजनाथ-जयशंकर से करेंगे मुलाकात

Antony Blinken: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन पांच देशों की यात्रा पर जाएंगे। जिसका समापन नवंबर में 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लेने के लिए उनकी यात्रा भारत के साथ होगी, विदेश विभाग ने एक बयान में बताया। ब्लिंकन इजराइल, जॉर्डन, जापान, दक्षिण कोरिया और अंत में भारत का दौरा करेंगे। अपनी भारत यात्रा के दौरान ब्लिंकन के साथ अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन भी होंगे।

Antony Blinken: अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल भारत-प्रशांत में द्विपक्षीय और वैश्विक चिंताओं और विकास दोनों पर चर्चा करने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और अन्य वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों से मुलाकात करेगा।

इजरायल का करेंगे दौरा 

Antony Blinken: इजराइल में ब्लिंकन अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के अनुरूप आतंकवाद के खिलाफ इजराइल के बचाव के अधिकार के लिए अमेरिकी समर्थन को दोहराएंगे और इजराइल, वेस्ट बैंक और गाजा में अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा के प्रयासों पर चर्चा करेंगे। बंधकों की तत्काल रिहाई सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे गति बढ़ाएंगे। बयान में कहा गया है कि फिलीस्तीनी नागरिकों को वितरण के लिए गाजा में प्रवेश करने वाली मानवीय सहायता की मात्रा और संघर्ष को फैलने से रोका जाएगा।

इसके बाद वह जॉर्डन जाएंगे, जहां एंटनी ब्लिंकन नागरिक जीवन की रक्षा के महत्व और गाजा में नागरिकों को जीवन रक्षक मानवीय सहायता की बढ़ती, निरंतर डिलीवरी, आवश्यक सेवाओं की बहाली और यह सुनिश्चित करने के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित करेंगे। फिलिस्तीनियों को गाजा के बाहर जबरन विस्थापित नहीं किया गया है।

टोक्यो (जापान) G7 में लेंगे भाग 

Antony Blinken: टोक्यो में ब्लिंकन 2023 की दूसरी G7 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे, जहाँ G7 विदेश मंत्री G7 हिरोशिमा शिखर सम्मेलन में नेताओं द्वारा की गई प्रतिबद्धताओं पर काम करेंगे।ब्लिंकन जी7 की सफल अध्यक्षता के लिए जापान को भी धन्यवाद देंगे।

सचिव द्विपक्षीय प्राथमिकताओं पर चर्चा करने के लिए प्रधान मंत्री किशिदा फुमियो और विदेश मंत्री कामिकावा योको के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे, जिसमें यूक्रेन की आर्थिक सुधार और ऊर्जा जरूरतों का समर्थन करना और भारत-प्रशांत में हमारे सहयोग को मजबूत करना शामिल है।

इसके बाद ब्लिंकन राष्ट्रपति यूं सुक येओल, विदेश मंत्री पार्क जिन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चो ताए-योंग से मुलाकात करने के लिए सियोल जाएंगे। सचिव उन तरीकों पर चर्चा करेंगे जिनसे संयुक्त राज्य अमेरिका और कोरिया गणराज्य वैश्विक चुनौतियों का जवाब दे सकते हैं, जिसमें यूक्रेन के खिलाफ रूस का युद्ध और डीपीआरके के साथ रूस का बढ़ता सैन्य सहयोग, साथ ही मध्य पूर्व में अस्थिरता भी शामिल है। वे द्विपक्षीय निवेश और आर्थिक सुरक्षा को समर्थन देने के आपसी प्रयासों पर भी चर्चा करेंगे।

नई दिल्ली में भी करेंगे बैठक

Antony Blinken: इसके बाद सचिव 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लेने के लिए नई दिल्ली जाएंगे। जिसमें रक्षा सचिव लॉयड जे ऑस्टिन III शामिल होंगे। प्रतिनिधिमंडल विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे और अन्य वरिष्ठ भारतीय अधिकारी हिंद-प्रशांत में द्विपक्षीय और वैश्विक चिंताओं और विकास दोनों पर चर्चा करेंगे।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

CM Adityanath Yogi: यूपी के हरदोई में योगी ने किया ऐलान, 1.25 करोड़ लोगों को मिलेगा स्वामित्व योजना का लाभ
Nandini Das: भारत में जन्मी लेखिका नंदनी दास, जीता 2023 ब्रिटिश एकेडमी बुक प्राइज

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।