Varanasi: BHU में गन प्वाइंट पर हुई छात्रा के साथ दरिंदगी, घटना के बाद स्टूडेंटस् ने किया धरना प्रदर्शन

Varanasi: वाराणसी में बनी काशी हिंदू विश्विद्यालय (BHU) के कैंपस में बुधवार देर रात अपने दोस्त के साथ घूम रही IIT की एक छात्रा से कुछ बदमाशों ने छेड़छाड़ की आरोप है कि इस दौरान कथित रूप से उसे निर्वस्त्र कर उसका वीडियो भी बना लिया गया। इस घटना पर आक्रोश जताते हुए सैकड़ों स्टूडेंट्स ने गुरुवार को राजपूताना हॉस्टल के सामने धरना-प्रदर्शन किया। हुई दरिंदगी की हदें पार

रात ढेड़ बजे दरिंदों ने दो लड़कियों को रोका

Varanasi: दरअसल, यह शर्मनाक घटना बुधवार रात डेढ़ बजे के आसपास की बताई जा रही है। बीएचयू कैंपस में कर्मन बाबा मंदिर के पास छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई। बता दें, पीड़िता अपनी एक साथी छात्रा के साथ कैंपस में ही एक जगह से दूसरी जगह जा रही थी। इस दौरान जैसे ही दोनों छात्राएं एग्रीकल्चर फॉर्म के पास पहुंचीं तो तीन बाहरी लड़कों ने उनको रोक लिया। आरोपियों ने एक लड़की को बंदूक की नोक पर लिया और उसके साथ बदतमीजी करने लगे।

निर्वस्त्र कर बनाया वीडियो

Varanasi: पीड़िता ने बताया कि बदमाश उसका मुंह दबाकर एक कोने में ले गए और वहां पर उसे निर्वस्त्र कर वीडियो बना लिया। साथ ही उसके कई फोटो भी खींचे। शिकायकर्ता ने आरोप लगाया कि बदमाशों ने करीब 15 मिनट तक उसे बंधक बनाए रखा और फिर वे उसका मोबाइल फोन लेकर भाग गए। पीड़िता ने बताया उसके साथ जबरदस्ती किस किया…कपड़े उतरवाए…गंदा वीडियो बनाया साथ ही फोटो भी खींची। जब में चीखी तो मुझे गन दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगे।

घटना के बाद स्टूडेंटस् ने किया धरना

Varanasi: इस घटना के बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्टूडेंट विरोध में सड़क पर उतर आए। घटना के अगले दिन गुरुवार सुबह करीब ढाई हजार छात्रों ने राजपूताना हॉस्टल के सामने धरना दिया। इसके बाद कुछ ही देर में हजारों की संख्या में हजारों की तादात में छात्र विरोध करने लगे। इतना ही नहीं विरोध इतना जबरदस्त था कि स्टूडेंट ने बीएचयू कैंपस ही बंद करा दिया। क्लास और लैब के साथ इटरनेट भी बंद हो गया। वहीं खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

बता दें, कि साल 2017 में भी एक छात्रा के साथ इसी तरह छेड़छाड़ की घटना हुई थी जिससे पूरा देश हिल गया था। इसके बावजूद अभी भी कैंपस कैंपस में सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। जिससे आए दिन ऐसी घटनाएं होती हैं।

घटना के बाद जागी पुलिस

Varanasi: गुरुवार को जब हजारों की संख्या में छात्र प्रदर्शन करने परिसर में पहुंचे तो पुलिस हरकत में आ गई है। आईआईटी बीएचयू में हुए छेड़छाड़ हादसे के बाद सख्ती बढ़ा दी गई है। जारी निर्देश में लिखा गया है कि परिसर के सारे गेट रात दस बजे से सुबह पांच तक बंद रहेंगे।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Antony Blinken: अमेरिकी विदेश मंत्री इस महीने आएंगे भारत, राजनाथ-जयशंकर से करेंगे मुलाकात
CM Adityanath Yogi: यूपी के हरदोई में योगी ने किया ऐलान, 1.25 करोड़ लोगों को मिलेगा स्वामित्व योजना का लाभ

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।