Israel-Hamas War: इजरायल के समर्थन में पहुंचे ऋषि सुनक, हिल गया आतंकी हमास

Israel-Hamas War: इजराइल- हमास युद्ध के 13वें दिन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक गुरुवार को इजराइल पहुंचे हैं। अपने इजरायली दौरे में पीएम सुनक दुनिया को ये सन्देश देने वाले हैं कि इस मुश्किल घड़ी में ब्रिटेन इजरायल के साथ खड़ा है। इस दौरान ब्रिटिश पीएम सुनक इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मुलाक़ात भी करेंगे। तेल अवीव पहुंचे पीएम ऋषि सुनक ने अपना पहला बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि मैं इजरायल में हूं, एक देश जो इस समय शोक में है, मैं भी आपके इस दुख में दुखी हूं और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में आपके साथ हूं। आज और हमेशा के लिए।

Israel-Hamas War: पत्रकारों से बात करते हुए ऋषि सुनक ने कहा कि मैं यहां इजराइली लोगों के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त करने के लिए आया हूं। आपको आतंकवाद के एक अवर्णनीय, भयावह कृत्य का सामना करना पड़ा है और मैं चाहता हूं कि आप जानें कि UK और मैं आपके साथ खड़े हैं।

Israel-Hamas War: इससे पहले बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी इजराइल पहुंचे थे। 7 अक्टूबर से इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है।इस जंग में अब तक 4900 लोगों के मारे जाने की खबर है। गाजा में इजरायल के हमले से करीब 2800 फिलिस्तीनीयो की मौत हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों के तहत करीब 1200 लोगो के मलबे में दबे होने की आशंका है। यह संख्या मंगलवार को अहली में हुए अस्पताल में विस्फोट से पहले की है। वहीं विस्फोट के कारण पर भी विवाद शुरू हो गया है।

हमास के इजराइल पर हमले में मारे गए थे 7 ब्रिटिश नागरिक

Israel-Hamas War: ब्रिटिश पीएमओ ऑफिस के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया था कि इजरायल पर हमास के हमले के बाद से 7 ब्रिटिश नागरिक मारे गए और 9 लापता हैं। सुनक की यात्रा के अलावा ब्रिटिश विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली संघर्ष पर चर्चा करने और शांतिपूर्ण समाधान की तलाश के लिए अगले तीन दिनों में मिस्र, तुर्की और कतर की यात्रा करेंगे।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

Manish Sisodia: शराब घोटाले के आरोपी मनीष सिसोदिया कोर्ट में पेश, जज ने दिया ये बड़ा आदेश
Israel Gaza Conflict: “सुप्रिया मैडम को हमास के लिए लड़ने गाजा भेजेंगे”, शरद पवार के फिलिस्तीन वाले बयान पर हिमंता बिस्वा सरमा का तंज

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।