ICC World Cup 2023: भारत को लगा बड़ा झटका इंजर्ड हुए हार्दिक पांड्या, 6 साल बाद विराट ने डाला ओवर

Hardik Pandya

ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप के 17वें मुकाबले में भारत का सामना बांग्लादेश से है। पुणे के एमसीए ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, मैच के दौरान ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए हैं और उन्हें ग्राउंड से बाहर जाना पड़ा है।

ICC World Cup 2023: बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए। पांड्या ने अपनी ही गेंद पर एक सीधी आ रही गेंद को अपने पैर से रोकने की कोशिश, तभी वह गिर पड़े और चोटिल हो गए।

पैर से गेंद रोकने के प्रयास में चोटिल हुए हार्दिक

 

ICC World Cup 2023: हार्दिक पंड्या को एंकल इंजरी हुई है, जिसके बाद उन्हें फिजियो ग्राउंड से बाहर ले गए हैं। हार्दिक के इस ओवर की बाकि बची तीन गेंद को विराट कोहली ने डाला। कोहली और हार्दिक पंड्या के इस संयुक्त ओवर में कुल 10 रन आए। हार्दिक पंड्या चोटिल होकर मैदान से बाहर जाने से पहले ही इस ओवर में 2 चौके दे चुके थे। ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक ने फॉलो थ्रू में गेंद को पैर से रोकने की कोशिश की। इस प्रयास में उनका पैर फिसल गया और वह लड़खड़ाकर नीचे गिर पड़े।

विराट ने 6 साल बाद डाली बोलिंग

 

ICC World Cup 2023: इसके बाद भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली गेंदबाजी के लिए आए। हार्दिक पांड्या सिर्फ 3 गेंद के बाद ही चोटिल हो गए। इसके बाद बाकी के 3 गेंद कराने के लिए विराट कोहली को गेंद सौंपी गई। आज विराट कोहली ने 6 साल के बाद गेंदबाजी की है। इस दौरान पूरा स्टेडियम कोहली-कोहली के नारे से गूंज उठा।

ICC World Cup 2023: ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन: लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम

Written By-Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Israel-Hamas War: इजरायल के समर्थन में पहुंचे ऋषि सुनक, हिल गया आतंकी हमास
Manish Sisodia: शराब घोटाले के आरोपी मनीष सिसोदिया कोर्ट में पेश, जज ने दिया ये बड़ा आदेश
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।