US President Election: अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए दावेदार भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी को मिली जान से मारने की धमकी

US President Election: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहे भारतीय मूल के उम्मीदवार रामास्वामी को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान टायलर एंडरसन के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है। अमेरिकी न्याय विभाग के अनुसार, एंडरसन ने आगामी कार्यक्रम के लिए दो आश्चर्यजनक संदेश जारी किए।

US President Election: आरोपी ने अपने पहले मैसेज में कहा कि बहुत बढ़िया, मेरे लिए कैंडिडेट का दिमाग उड़ाने का अच्छा मौका। अपने दूसरे संदेश में उसने कहा कि मैं इसमें शामिल सभी लोगों को मार डालूंगा। रामास्वामी की टीम ने इस धमकी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और पुलिस को सूचित किया।

कौन हैं विवेक रामास्वामी?

US President Election: विवेक रामास्वामी एक भारतीय-अमेरिकी प्रौद्योगिकी उद्यमी हैं। वह फिलहाल रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य हैं और राष्ट्रपति चुनाव में दावेदारी कर रहे हैं। रामास्वामी को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में सबसे युवा उम्मीदवार भी बताया जा रहा है। 37 वर्षीय रामास्वामी के माता-पिता भारतीय राज्य केरल से संयुक्त राज्य अमेरिका में आकर बस गए थे।

क्या राष्ट्रपति बन पाएंगे?

US President Election: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से फिलहाल डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक लोगों की दूसरी पसंद रॉन डेसेंटिस और तीसरी पसंद विवेक रामास्वामी हैं। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस वक्त अपने खिलाफ चल रहे मुकदमों से जूझ रहे हैं। अगर सच में ऐसा होता है तो रॉन डेसेंटिस और रामास्वामी के बीच राष्ट्रपति चुनाव की रेस काफी शानदार हो सकती है।

रामास्वामी ने एजेंसियों का जताया आभार

US President Election: एंडरसन की गिरफ्तारी के बाद रामास्वामी ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मैं उस टीम का आभारी हूं, जो हमारे आसपास है। मुझे सुरक्षित रखने के लिए वह अपना काम कर रहे हैं।’ इस मामले में एंडरसन को पांच साल की जेल, तीन साल की निगरानी में रिहाई और करीब 250,000 डॉलर तक के जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

Chhattisgarh: बीजेपी प्रदेश प्रमुख अरुण साव बोले सीएम विष्णुदेव साय का होगा ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह
MP CM Oath: मोहन यादव बुधवार को लेंगे एमपी के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ, पीएम मोदी, शाह और योगी हो सकते हैं शामिल

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।