Amritpal Singh: पुलिस की नाकाबंदी के बाद भी अमृतपाल दीवार कूदकर भागा, सरेंडर करने की बना रहा था योजना

Amritpal Singh

Amritpal Singh: पंजाब पुलिस की कार्रवाई शुरू होने के बाद 18 मार्च से ही अमृतपाल सिंह फरार चल रहा है। जैसे-जैसे दिन बात रहे है अमृतपाल पंजाब पुलिस के एक अबूझ पहेली बनता जा रहा है। पंजाब पुलिस को लगातर चुनौति दे रहा है कि कि दम है तो पकडके दिखाओ। अमृतपाल को पंजाब पुलिस और भारत की खुफिया ऐजेंसियां खोजने में लगी है। लेकिन, अमृतपाल है कि पंजाब पुलिस को और खुफिया ऐजेसियों को लगातार गच्चा दे रहा है।

अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए जारी है सर्च ऑपरेशन

अमृतपाल को लेकर मीडिया में अलग-अलग खबरें आती रहती है। कभी कहा जाता है, कि वह दिल्ली में है तो कभी उसके नेपाल भागने की चर्चा होती है। अब खबरें आ रही हैं कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को पकड़ने के लिए होशियारपुर में नाकाबंदी की थी। अमृतपाल पुलिस के जाल में फंस भी जाता लेकिन अचानक वह दीवार कूदकर खेतों में भाग गया। उसने अपनी चलती गाड़ी भी छोड़ दी। अब अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है।

Amritpal Singh: सरेंडर करने की बना रहा था योजना

Amritpal Singh: सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल एक इंटरनेशनल चैनल के सामने अपना बयान देकर सरेंडर करने की योजना बना रहा था। इसी चक्कर में वह जालंधर जाना चाहता था, लेकिन पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। अब वह फिर से फरार हो गया है। बताया ये भी जा रहा है कि कि पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस यूनिट ने एक गाड़ी का फगवाड़ा से पीछा किया। होशियारपुर के एक गांव में ड्राइवर ने यह गाड़ी गुरुद्वारे में घुसा दी और गाड़ी चालू छोड़कर ही दोनों संदिग्ध दीवार कूदकर भाग गए।

Amritpal Singh: किसी ने इन दोनों को देखा नहीं लेकिन कहा जा रहा है, कि यह अमृतपाल और उसका साथी पप्पलप्रीत ही था। दीवार कूदकर खेतों में भाग इन दोनों संदिग्धों को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने अमृतपाल की गाड़ी के पीछे चलने वाले दो लोगों को हिरासत में भी लिया है और उन दोनों ने पूछताछ में बताया है, कि भागने वाला शख्स अमृतपाल ही था।सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि अमृतपाल अपने बयान में यह कहने वाला था, कि वह अकाल तख्त के आदेश पर सरेंडर करने जा रहा है।

बता दें, कि 18 मार्च से फरार चल रहे अमृतपाल सिंह को पकड़ने में पंजाब पुलिस के हाथ-पांव फूल गए हैं। अमृतपाल की मौजूदगी के सबूत कभी दिल्ली में मिले तो कभी हरियाणा में, अब पंजाब में ही उसकी तलाशी की जा रही है।

Written By— Swati Singh…

ये भी पढ़ें…

Amritpal Singh: भारत से सुरक्षित भागना चाहता है अमृतपाल, खुफिया एजेंसी का खुलासा- ब्रिटेन की मांगी नागरिकता
Uttar Pradesh: अतीक के भाई अशरफ को योगी से लग रहा है डर- दो हफ्तों में निपटा दिया जाऊंगा, मुझे अफसर ने धमकी दी…

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।