Uttar Pradesh: अतीक के भाई अशरफ को योगी से लग रहा है डर- दो हफ्तों में निपटा दिया जाऊंगा, मुझे अफसर ने धमकी दी…

Uttar pradesh

Uttar Pradesh: यूपी का चर्चित माफिया अतीक अहमद इन दिनों मीडिया से लेकर लोगों के जुबान तक चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी बीच माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को खुद की हत्या का डर सता रहा है। प्रयागराज कोर्ट में पेशी के बाद पूर्व विधायक अशरफ को वापस बरेली जेल ले जाया गया। ये बातें अशरफ ने पुलिस के वज्र वाहन में बैठे अशरफ मीडिया से कही हैं।

Uttar Pradesh:अशरफ ने बताया अधिकारी ने मुझें दी धमकी..

अशरफ ने आगे कहा, कि मुझे एक अधिकारी ने धमकी दी है। उसने कहा, कि दो हफ्ते के बाद किसी बहाने से निकाला जाएगा और निपटा दिया जाऊंगा। मुझ पर लगे आरोप फर्जी हैं। यह मुझे, मेरे परिवार को और यूपी सरकार को बदनाम करने की साजिश है।
सीएम को मेरा बंद लिफाफा मिलेगा

अशरफ ने कहा, कि अगर मेरी हत्या होती है तो सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और मुख्यमंत्री को मेरा बंद लिफाफा मिलेगा। उसमें उस अधिकारी का नाम होगा जिसने मुझे हत्या की धमकी दी है।

बैठक के बारे में अशरफ की सफाई

अशरफ पर आरोप लगे थे कि बरेली सेंट्रल जेल में 11 फरवरी को उससे 9 लोगों ने मुलाकात की थी। यह मुलाकात उमेश की हत्या की साजिश से जुड़ी बताई गई थी। क्योंकि, इस मुलाकात के 13 दिन बाद उमेश पाल की प्रयागराज में हत्या हो गई थी। इस मुलाकात में अशरफ का साला सद्दाम भी शामिल था।

इस सवाल पर अशरफ ने कहा, कि मुझसे मिलने कोई आता है तो LIU और अधिवक्ता के सामने बैठाकर मेरी मुलाकात कराई जाती है। मैं साजिश क्या रचूंगा। मैं विधायक रहा हूं। सद्दाम मेरा साला है, रिश्तेदार है। बहुत सारे समर्थक मिलने आते हैं।

अशरफ अहमद : मुख्यमंत्री योगी की तारीफ

अशरफ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ में कहा, कि माननीय मुख्यमंत्री के ऊपर भी फर्जी मुकदमे लग चुके हैं, वो अच्छी तरह मेरी पीड़ा को समझते हैं। मुख्यमंत्री ने माफिया को मिट्‌टी में मिलाने की चेतावनी दी है। इस सवाल पर अशरफ बोला, कि मैं कोई माफिया नहीं, क्या आपको मैं माफिया दिख रहा हूं। मेरा भाई विधायक और सांसद रह चुका है। मैं भी विधायक रह चुका हूं। मैं 3 साल से जेल में हूं।

Written By— Swati Singh…

ये भी पढ़ें…

karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में एक ही चरण में होगा चुनाव, 10 मई को मतदान और 13 को होगी मतगणना
Prayagraj: अतीक अहमद समेत 10 आरोपी हुए एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश, ‘उमेश पाल अपरहण’ मामले में जज ने अतीक समेत तीन आरोपियों को सुनाई उम्र कैद की सजा

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।