AmritPal Singh: खालिस्तानी आतंकी अमृतपाल सिंह ने पंजाब पुलिस के सामने आत्मसमर्पण के लिए रखी शर्त

Amritpal singh Update News

Amritpal Singh: पंजाब पुलिस की कार्रवाई शुरू होने के बाद 18 मार्च से ही अमृतपाल सिंह फरार चल रहा है। जैसे-जैसे दिन बात रहे है अमृतपाल पंजाब पुलिस के एक अबूझ पहेली बनता जा रहा है। पंजाब पुलिस को लगातर चुनौति दे रहा है कि कि दम है तो पकडके दिखाओ। अमृतपाल को पंजाब पुलिस और भारत की खुफिया ऐजेंसियां खोजने में लगी है। लेकिन, अमृतपाल है कि पंजाब पुलिस को और खुफिया ऐजेसियों को लगातार गच्चा दे रहा है।

Amritpal Singh: पंजाब पुलिस के सामने रखी तीन अहम शर्तें

सूत्रों कि माने तो,  इस बीच अमृतपाल सिंंह ने पुलिस के सामने तीन शर्तें रखी हैं। वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने कहा कि “उसकी गिरफ़्तारी को आत्मसमर्पण दिखाया जाए और उसे पंजाब की जेल में रखा जाए। जेल में या पुलिस कस्टडी में उसकी पिटाई न की जाए।”

अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए जारी है सर्च ऑपरेशन

अमृतपाल को लेकर मीडिया में अलग-अलग खबरें आती रहती है। कभी कहा जाता है, कि वह दिल्ली में है तो कभी उसके नेपाल भागने की चर्चा होती है। अब खबरें आ रही हैं कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को पकड़ने के लिए होशियारपुर में नाकाबंदी की थी। अमृतपाल पुलिस के जाल में फंस भी जाता लेकिन अचानक वह दीवार कूदकर खेतों में भाग गया। उसने अपनी चलती गाड़ी भी छोड़ दी। अब अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है।

पंजाब पुलिस और अमृतपाल के बीच में कई धार्मिक नेता कर रहे है संवाद

सूत्रों के मताबिक, पुलिस और अमृतपाल के बीच में कुछ धार्मिक नेता बिचौलिये का काम कर रहे हैं। खबर ये भी आ रही है कि अमृतपाल दमदमा साहिब में भी सरेंडर कर सकता है, अकाल तख्त के जत्थेदार वहां जा सकते हैं। 

Amritpal Singh: सरेंडर करने की बना रहा था योजना

Amritpal Singh: सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल एक इंटरनेशनल चैनल के सामने अपना बयान देकर सरेंडर करने की योजना बना रहा था। इसी चक्कर में वह जालंधर जाना चाहता था, लेकिन पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। अब वह फिर से फरार हो गया है। बताया ये भी जा रहा है कि कि पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस यूनिट ने एक गाड़ी का फगवाड़ा से पीछा किया। होशियारपुर के एक गांव में ड्राइवर ने यह गाड़ी गुरुद्वारे में घुसा दी और गाड़ी चालू छोड़कर ही दोनों संदिग्ध दीवार कूदकर भाग गए।

अमृतपाल सिंह पर हैं कई गंभीर आरोप?

अमृतपाल और उसके सहयोगियों ने खालिस्तानी आतंकी लवप्रीत सिंह की रिहाई की मांग को लेकर अमृतसर के निकट अजनाला थाने पर धावा बोल दिया था। इस घटना के करीब तीन सप्ताह बाद 18 मार्च को पुलिस ने उसके और उसके खालिस्तान समर्थकवारिस पंजाब देसंगठन के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी।

अमृतपाल और उसके सहयोगियों के खिलाफ वैमनस्य फैलाने, अवैध हथियार रखने, हत्या के प्रयास, पुलिसकर्मियों पर हमले और लोकसेवकों के कर्तव्य निर्वहन में बाधा उत्पन्न करने से संबंधित कई आपराधिक आरोपों के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

ये भी पढ़ें…

Amritpal Singh: पाकिस्तान, कनाडा, दुबई और यूके… कहां-कहां तक फैले हैं खालिस्तान आंदोलन के तार?
Delhi Riots: जामिया हिंसा मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के फैसले को आंशिक रूप से पलटा, शरजील समेत 11 पर चलेगा केस

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।