Rahul Gandhi: राहुल गांधी पर शिवराज सिंह का तंज, कहा-“गांधी परिवार के अब तक के असफल और अहंकारी नेता”

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में समत्व भवन में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि “गांधी-नेहरू परिवार के गुलाम नेता उनको(राहुल गांधी) जबरदस्ती राष्ट्रीय नेता बनाने पर तुले हुए हैं। ये वास्तविकता है कि राहुल गांधी, गांधी-नेहरु परिवार के सबसे असफल, कमजोर, गैर-जिम्मेदार, लापरवाह और अहंकारी नेता हैं।”

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान: राहुल गांधी का अहंकार ही उनको माफी नहीं मांगने दे रहा

उन्होंने आगे  “अहंकार में डूबे हुए राहुल गांधी अलग-अलग वर्गों  का अपमान करते हैं। राहुल गांधी जानते हैं कि पिछड़ा वर्ग उन्हें चुनौती नहीं दे सकता तो कुछ भी बोल दो। अहंकार में आकर उन्होंने पिछड़ो की पूरी जाति को चोर बता दिया और कहते हैं कि वो माफी नहीं मागेंगे।”

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान: राहुल गांधी कांग्रेस के राहु है

सीएम सिंह ने आगे कहा कि “राहुल गांधी कांग्रेस के लिए राहुल नहीं “राहु” बन गए हैं। इसलिए पूरे देश में तो अमृतकाल चल रहा है, और कांग्रेस में है राहुकाल चल रहा है।”

 

 

Rahul Gandhi: शिवराज सिंह- कांग्रेस के लिए बन गए है समस्या

इससे पहले भी शिवराज सिंह ने हमला बोला था उस वक्त उन्होंने कहा था कि “कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने मुंह पर ताला लगाकर विरोध किया था। लेकिन, राहुल गांधी ने मोदी समुदाय के बारे में बात करते वक्त अपना मुंह बंद क्यों नहीं किया।
सीएम शिवराज ने आगे कहा था कि “क्या पिछड़े समुदाय में पैदा होना पाप है? कांग्रेस आज देश के लिए एक समस्या बन गई है और राहुल गांधी कांग्रेस के लिए एक समस्या बन गए हैं।

Rahul Gandhi: गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद राहुल गांधी को गुजरात के सूरत सेशंस कोर्ट ने नरेंद्र मोदी को ‘चोर‘ कहने के मामले में सुनवाई के दौरान दोषी करार दिया गया। राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में 2 साल की सजा सुनाई गई है। लेकिन, सजा के ठीक बाद में ही राहुल को जमानत मिल गई थी। हालांकि, कोर्ट ने सजा पर 30 दिन तक रोक लगा दी है। राहुल गांधी को 30 दिन के भीतर अपनी सफाई कोर्ट के सामने पेश करनी होगी।

ये भी  पढे़ं…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।