Asad Ahmed Encounter: असद के एनकाउंटर होने से थर-थर कांपने लगा शहबाज,योगी का खौफ पाकिस्तान में भी दिखा

Asad Ahmed Encounter

 Asad Ahmed Encounter: गुरूवार 13 अप्रैल दोपहर करीब 11 बजे यूपी के झांसी में उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी असद का एसटीएफ ने एनकाउंटर ढेर कर दिया। असद उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद का बेटा था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा से यहीं कहते आए है कि उनका मकसद यूपी से माफियाओ का सफाया करना है। असद के एनकाउंटर के बाद इस गैंग का संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से बताया जा रहा है।

 Asad Ahmed Encounter:अतीक ने भी माना कि वो आतंकियों को करता था हथियार सप्लाई

 Asad Ahmed Encounter: प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट को दी रिमांड कॉपी में अतीक अहमद का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और आतंकी संगठन लश्कर के साथ संबंध का खुलासा हुआ है। अतीक की रिमांड कॉपी से पता चला है ‘ मेरा पाकिस्तान के ISI और आतंकी संगठन लश्कर –ए –तैयबा से संबंध है और मेरे पास हथियारों की कोई कमी नहीं हैं।

पूछताछ में हुआ खुलासा आतंकियों से अतीक खरीदता था हथियार

 Asad Ahmed Encounter: पाकिस्तान की तरफ से को हथियार ड्रोन के सहारे से भारत में गिराए जाते थे, उनका सबसे बड़ा खरीददार अतीक अहमद ही था। माफिया गैंग अतीक अहमद पर एक्शन के बाद पाकिस्तान के होश उड़ गए। पाकिस्तानी मीडिया ने योगी जी को बहुत ही खतरनाक बताया है।पाकिस्तान की गिरती आर्थिक स्थिति पर भी योगी जी ने बयान दिए है।

 Asad Ahmed Encounter: पाकिस्तान में गिरती आर्थिक स्थिति का आलम ये है कि वहां के लोगो को रोजमर्रा की चीज़े खरीदने में ही हालत खराब हो रही है।इसके अलावा IMF ने चीन का भी ग्रोथ रेट घटाकर 5.7कर दिया है जो भारत से भी कम हो गया है। IMF ने भारत के ग्रोथ रेट को बढ़ाकर 5.9 कर दिया है।

Written By- Swati Singh.

ये भी पढ़ें…

Asad Ahmed Encounter: अखिलेश यादव ने असद के अनकाउंटर पर सरकार को घेरा,कहा-“ब्राह्मण मां-बेटी पर बुलडोज़र चलाने वालों को क्यों नहीं मिट्टी में मिलाया?…”
Chat GPT: अंडा पहले आया था या मुर्गी वाले सवाल में संशय रखने वाले लोग पढ़ें ये रिपोर्ट?

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।