Asad Ahmed Encounter: अखिलेश यादव ने असद के अनकाउंटर पर सरकार को घेरा,कहा-“ब्राह्मण मां-बेटी पर बुलडोज़र चलाने वालों को क्यों नहीं मिट्टी में मिलाया?…”

Asad Ahmed Encounter

Asad Ahmed Encounter: एमपी के इंदौर मे अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष में एक कार्यक्रम में शामिल हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि “पहले दिन से BJP चुनाव को देखते हुए एनकाउंटर कर रही है। मैं BJP से पूछना चाहता हूं कि जिन अधिकारियों ने एक ब्राह्मण मां-बेटी पर बुलडोज़र चलाया उन्हें क्यों नहीं मिट्टी में मिलाया?… क्या आज का भारत यह है कि कमज़ोर की जान ले लें? क्या संविधान में जो अधिकार है वो नहीं मिलेंगे?”

अखिलेश यादव: योगी सरकार पर लगया था फेक एकाउंटर का आरोप

इससे पहले भी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने असद अहमद के लिए सहानूभुति जताते हुए योगी सरकार को घरेते हुए कहा था कि “आज हम मध्य प्रदेश में हैं और कुछ समय पहले यहीं से एक गाड़ी गई थी और यूपी में पलट गई थी। तब सभी ने सवाल उठाए थे कि गाड़ी कैसे पलट गई?…यूपी फेक एनकाउंटर का प्रदेश बन गया है। अधिकारी अपनी कुर्सी बचाने के लिए अपना सबकुछ दांव पर रखकर सरकार के दबाव में यह सब कर रहे है।”

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी: तुम मजहब को देखकर करते हो एनकाउंटर …

वहीं AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एंकाउटर पर योगी सरकार को घेरते हुए कहा था कि जुनैद और नसीर को जिसने मारा तुम(भाजपा) उसका भी एनकाउंटर करोगे, नहीं करोगे…इसलिए नहीं करोगे क्योंकि तुम मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हो। ये एनकाउंटर नहीं कानून की धज्जियां उड़ रही हैं। अगर तुम फैसला करोगे कि गोली से इंसाफ करेंगे तो फिर अदालतों को बंद कर दो।

Asad Ahmed Encounter: बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनकर फूट-फूट कर रोया था अतीक

Asad Ahmed Encounter: गत गुरूवार 13 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद को पेशी के लिए प्रयागराज लाया गया था। सूत्रों के मुताबित जब उसे असद के एनकाउंटर की खबर मिली तो वो फूट-फूट कर रोने लग गया था और उसके बाद ही उसने कहा था कि ”यह सब उसकी वजह से हुआ है और वह असद की मिट्टी में जाना चाहता है, इसकी व्यवस्था कराई जाए।”

ये भी पढ़ें…

Asad Ahmed Encounter: बेटे की मौत की खबर सुनकर बिलखने लगा माफिया, योगी ने कि पुलिस की तारीफ, अखिलेश ने बताया फर्जी एनकाउंटर
Atiq Ahmed: भाई को सता रहा यूपी पुलिस का खौफ, पत्नी को कुछ होने का है डर

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।