Asia Cup 2023: पाकिस्तान में ही होगा एशिया कप! भारतीय टीम के लिए लिया गया ये ठोस कदम, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे भौचक्‍के!

Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को लेकर यह मसला अभी तक फंसा हुआ है।पाकिस्तान के पास टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार है लेकिन भारतीय बोर्ड के सचिव जय शाह ने पहले ही कहा था कि भारतीय टीम 50 ओवर के प्रारूप में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगी। टूर्नामेंट को सफल रूप से आयोजित करवाने के लिए बैठकें आयोजित की गईं थी।

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में यह मसला अब तक फंसा हुआ है। टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान के पास है लेकिन भारतीय बोर्ड सचिव जय शाह ने पहले ही कहा था कि भारतीय टीम 50 ओवर के प्रारूप में होने वाले टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए बैठक आयोजित की

Asia Cup 2023: कहां होंगे टीम इंडिया के मैच?

 

Asia Cup 2023: अब ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकता है और भारत के मैच किसी अन्य विदेशी स्थल पर आयोजित किए जा सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई और पीसीबी अब एक समाधान की ओर बढ़ रहे हैं और दोनों टीमें पाकिस्तान के बाहर आमने-सामने हो सकती हैं। यानी एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पाकिस्तान के बाहर खेला जाएगा।

 

जबकि भारतीय टीम के मैचों के लिए कोई स्थान अभी तय नहीं किया गया है, भारत के मैच संयुक्त अरब अमीरात, ओमान या श्रीलंका में से किसी एक देश में आयोजित किए जा सकते हैं। इन स्थलों पर पांच मैच खेले जा सकते हैं, जिसमें भारत बनाम पाकिस्तान के दो मैच शामिल हैं।

एशिया कप में खेलना भारत में होने वाले विश्व कप की तैयारी का अच्छा विकल्प

Asia Cup 2023: टूर्नामेंट सितंबर में होगा और भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप की तैयारी के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। भारत और पाकिस्तान को एशिया कप में एक ही ग्रुप में रखा गया है और एक टीम क्वालीफायर से जुड़ जाएगी। टूर्नामेंट 2022 एशिया कप प्रारूप के अनुसार आयोजित किया जाएगा। दो समूहों में तीन टीमें होंगी और प्रत्येक से दो सुपर फोर में आगे बढ़ेंगी। सुपर फोर के बाद शीर्ष दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

पीसीबी के सूत्रों ने भी यह बात कही थी

Asia Cup 2023: हाल ही में पीसीबी सूत्रों ने जानकारी दी थी कि टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा और भारत के मैचों को यूएई में शिफ्ट किया जा सकता है। एशिया कप इस साल सितंबर में निर्धारित किया गया था। लेकिन शाह, जो कि बीसीसीआई सचिव होने का साथ ही एसीसी के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने  अक्टूबर 2022 में घोषणा की थी कि भारत पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा।

बीसीसीआई सचिव जय शाह और पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी के बीच चार फरवरी को बहरीन में हुई पहली औपचारिक बैठक में एशिया कप 2023 के आयोजन स्थल को लेकर चर्चा हुई लेकिन, अंतिम फैसला रोक दिया गया था।

आपको बता दें कि एशिया कप 2023 के मुकाबले 2 सितंबर से 23 सितंबर के दौरान खेले जाएंगे। इसमें 9 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में जगह दी गई है। ग्रुप और नॉकआउट चरणों के लिए कुल 6 टीमें शामिल हो रही हैं। और उसके बाद सुपर 4 राउंड से आने वाली शीर्ष दो टीमें फाइनल के लिए मैच खेलेंगी।

  • India,
  • Pakistan,
  • Afghanistan,
  • Kuwait,
  • Hong Kong,
  • UAE
  • Sri Lanka,
  • Singapore,
  • Bangladesh

Written By—Vineet Attri…

ये भी पढे़ं…

Ind Vs Aus: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीसरे मैच में 21 रन से हराया, वनडे सीरीज पर किया 2-1 से कब्जा
Cricket: सचिन तेंदुलकर बोले अब छक्का लगाया तो तुम्हें बैट मार दूंगा, सहवाग के छक्कों ने हरा दिया था मुकाबला
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।