Asia Cup 2023: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है इंडियन टीम की प्लेइंग 11

Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: भारत में होने वाले वनडे फॉर्मेट के सबसे बड़े महाकुंभ से पहले एशियाई क्रिकेट टीमों के बीच श्रेष्ठता की जंग होगी, जहां पाकिस्तान की मेजबानी में 30 अगस्त से एशिया कप के 16वें संस्करण का आगाज होने जा रहा है। एशिया कप के इस बड़े टूर्नामेंट के लिए सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई है। भारत की चयन समिति ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें लगभग सभी बड़े नाम लौट आए हैं।

Asia Cup 2023: इस 17 सदस्यीय टीम की अगुवायी रोहित शर्मा करेंगे, जबकि हार्दिक पंड्या को उनका डिप्टी नियुक्त किया गया है। टीम में विराट कोहली के साथ ही श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की भी वापसी हो गई है

Asia Cup 2023: कप की शुरुआत 30 अगस्त से होगी टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा वहीं टीम इंडिया एशिया कप में अपना अभियान 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी जानिए पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।

Asia Cup 2023:पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कमेंटेटर संजय मांजरेकर। जी हाँ वहीं मांजरेकर जिन्होंने कुछ दिनों पहले एशिया कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच के लिए मांजरेकर ने जिस टीम का ऐलान किया है उसमें उन्होंने हार्दिक पाण्ड्या को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
उन्होंने हार्दिक पांड्या को बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मांजरेकर के अनुसार हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए एक फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं, इसके साथ ही वो टीम के लिए मुश्किल परिस्थितियों में महत्वपूर्ण स्पेल भी डाल सकते हैं।

Asia Cup 2023: मांजरेकर ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल को बतौर ओपनर टीम में रखा है, इसके बाद विराट कोहली एक एंकर की भूमिका निभाएंगे। नंबर चार के बारे में संजय मांजरेकर ने कहा कि, परिस्थितियों के आधार पर श्रेयस अय्यर और तिलक वर्मा में से किसी एक को खिलाया जाएगा। केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया गया है, इसके साथ रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को बतौर स्पिनर टीम में शामिल किया गया है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे।

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए संजय मांजरेकर की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/ तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पाण्ड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

BJPVsCongress: भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना,कहा-“राहुल गांधी को क्यों है चीन से इतनी मोहब्बत”
PM Modi Visits Greece: पीएम मोदी एक दिन के दौरे पर ग्रीस पहुंचे, 40 साल बाद जाने वाले भारत के प्रधानमंत्री है मोदी

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।