PM Modi Visits Greece: पीएम मोदी एक दिन के दौरे पर ग्रीस पहुंचे, 40 साल बाद जाने वाले भारत के प्रधानमंत्री है मोदी

PM Modi Visits Greece

PM Modi Visits Greece: बिक्‍स सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय यात्रा पर ग्रीस की राजधानी एथेंस पहुंचे हैं।40 सालों के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री ग्रीस का दौरे पर हैं। पीएम मोदी ग्रीस की एक दिवसीय यात्रा पर ग्रीस के पीएम किरियाकोस मित्सोटाकिस के विशेष न्योते पर पहुंचे । ग्रीस की धरती पर कदम रखने के साथ ही मोदी का भव्य स्वागत हुआ।एथेंस एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को रीसीव करने के लिए ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेत्रिटिस मौजूद थे। हजारों की संख्‍या में लोग पीएम नरेंद्र मोदी के स्‍वागत में एयरपोर्ट पर पहुंचे। इस दौरान ढोल नगाड़े बजाए गए। भारतीय पीएम ने लोगों को निराश नहीं किया और गर्मजोशी के साथ उनसे मिले। इस दौरान छोटे बच्‍चों के साथ भी बातचीत करते नजर आए।

PM Modi Visits Greece: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एथेंस के होटल ग्रांडे ब्रेटेन में रुके हैं। भारतीय पीएम जब होटल पहुंचे तो प्रवासी भारतीयों की वहां भीड़ लग गई। होटल के बाहर पीएम के आगमन का इंतजार कर रहे भारतीय प्रवासियों के एक सदस्य ने कहा, “हमें भारतीय होने पर गर्व हैहम बहुत उत्साहित हैं। आपका स्वागत है, मोदी जी!”

PM Modi Visits Greece: आपको बता दें कि सितंबर 1983 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ग्रीस की आधिकारिक यात्रा की थी। प्रधानमंत्री मोदी दोनों देशों के बीच संबंधों को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए ग्रीस के पीएम मित्सोताकिस के साथ बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारतीय पीएम की यात्रा के दौरान दोनों देश व्यापार, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, निवेश खंड का विस्तार, रक्षा साझेदारी बढ़ाना और जहाज निर्माण उद्योग पर विचार करेंगे।

PM Modi Visits Greece: पीएम मोदी के ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना सकेलारोपोलू से भी मुलाकात करने की उम्मीद है। पीएम मोदी की एक दिवसीय ग्रीस यात्रा पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा किप्रधानमंत्री अज्ञात सैनिक के मकबरे पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे ग्रीस के राष्ट्रपति से मिलेंगे, ग्रीक प्रधानमंत्री से बातचीत करेंगे और दोनों पक्षों के बिजनेस लीडर्स से मुलाकात करेंगे। प्रस्थान करने से पहले, प्रधानमंत्री भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे, जो चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के बाद उनका स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं।”

PM Modi Visits Greece: पीएम मोदी ने एक साल के अंदर उन देशों के आधिकारिक दौरो पर जोर दिया है जिन देशों का दौरा लंबे समय से किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का दौरा नहीं हुआ हैं।इसी क्रम में इस साल जून में पीएम ने मिस्र का दौरा किया। 26 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने इस अफ्रीकी देश में गए थे।

PM Modi Visits Greece: ग्रीस में पीएम मोदी भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित करेंगे, जिसे लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। बॉलीवुड नृत्य अकादमी के ग्रीक छात्रों पीएम मोदी के सम्‍मान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड गानों पर डांस करते नजर आए। वहीं ग्रीस के एथेंस में PM मोदी के सामने प्रस्तुति देने वाले बॉलीवुड डांस अकादमी की एक छात्रा ने बताया कि “हम वास्तव में उत्साहित हैं, यह उनकी ग्रीस की पहली यात्रा है। हम वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहे हैं। मैं यहां छह साल से हूं और मैंने भारतीय नृत्य भरतनाट्यम सीखा है।”

ये भी पढ़ें…

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।