Atishi Marlena:दिल्ली में AAP का ‘डिग्री दिखाओ कैंपेन’ शुरू, आतिशी ने दिखाई तीन डिग्रियां

Atishi Marlena

Atishi Marlena: आम आदमी पार्टी ने रविवार (9 अप्रैल) से ‘डिग्री दिखाओ कैम्पेन’ की शुरुआत कर दी इस कैम्पेन के तहत रोजाना आम आदमी पार्टी के नेता देश और जनता के सामने अपनी डिग्री सार्वजानिक करेंगे। पहले दिन आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने देश के सामने दिल्ली यूनिवर्सिटी व ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की अपनी 3 डिग्रियां सार्वजानिक की है।

Atishi Marlena: के पास 3 डिग्री है।

1.BA (Delhi University)

2.MA (Oxford University)

3.2nd Master’s (Oxford University)

Atishi Marlena:आतिशी ने कहा कि “मेरी देश के सभी नेताओं खासतौर पर भाजपा के सीनिय़र नेताओं से अपील है कि वे जनता के सामने अपनी डिग्री जरूर रखे सभी पार्टियों के नेता इस कैंपेन में जरूर शामिल हो ताकि देश के लोगों को यह पता चले कि आखिरकार जो लोग देश के लिए निर्णय ले रहे हैं वो कितने पढ़े-लिखे हैं।

Atishi Marlena:उन्होंने आगे कहा कि “आज कोई भी व्यक्ति दिल्ली यूनिवर्सिटी या सेंट स्टीफेंस कॉलेज में जाएगा तो वो गर्व से बताएगा कि आतिशी ने यहां से पढ़ाई की है” और साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि “इलाहबाद यूनिवर्सिटी से इतने बड़े नेता पढ़कर निकले देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी वहां से पढ़ाई करके निकले शंकर दयाल शर्मा जी ने वहां से पढाई की आज कोई इलाहबाद यूनिवर्सिटी जाए तो यूनिवर्सिटी गर्व से बताएगी कि वो यहां से पढ़े हुए हैं।”

 कोर्ट क्यों जा रही है यूनिवर्सिटी?

Atishi Marlena: AAP नेता आतिशी ने कहा कि “मुझे इस बात पर बड़ा अचम्भा होता है कि अगर गुजरात यूनिवर्सिटी से देश के प्रधानमंत्री ने ‘Entire Political Science’ में डिग्री हासिल की है तो उनकी डिग्री न दिखाने के लिए यूनिवर्सिटी कोर्ट क्यों जा रही है? क्या उनको गर्व नहीं है कि उनकी यूनिवर्सिटी से पढ़ा छात्र देश का प्रधानमंत्री बन गया है?”

उन्होंने कहा कि “मैं तो गुजरात यूनिवर्सिटी से कहना चाहती हूं कि वो अपने अनोखे डिपार्टमेंट ‘Entire Political Science’ का नामकरण मोदी जी के नाम पर कर दें खास तौर पर इसलिए क्योंकि हमें आज तक 5 ऐसे लोग नहीं मिले, जिन्होंने प्रधानमंत्री जी के साथ ये डिग्री हासिल की हो उनकी कक्षा में हो या उनके साथ परीक्षा दी हो। अगर प्रधानमंत्री उस ‘Entire Political Science’ के इकलौते छात्र रहे हैं तो उस विभाग का नामकरण मोदी जी के नाम पर जरूर होना चाहिए।”

उपराज्यपाल(LG) भी कैंपेन में हो शामिल

उपराज्यपाल (LG) के बयान पर AAP नेता ने दुःख जताते हुए कहा कि “जो IIT देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में एक ब्रांड है जहां के नाम पर दुनिया की सबसे बड़ी-बड़ी कम्पनियां लोगों को नौकरियां देती है, जिस IIT से निकले लोग दुनिया की बड़ी-बड़ी कम्पनियों के CEO बने हुए हैं। उस IIT पर ही आज उपराज्यपाल सवाल उठा रहे हैं? और साथ ही उन्होंने कहा कि “मैं उपराज्यपाल से आग्रह करुंगी कि वो भी इस कैंपेन में शामिल हो।”

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Conversion: चंद्रशेखर को कश्मीरी लड़की से शादी कराने और पैसों का लालच देकर तुफैल ने बनाया मोहम्मद हिलाल, कराया खतना
UP News: गृह मंत्री अमित शाह ने गांधी परिवार पर साधा निशाना, कहा- “लोकतंत्र खतरे में नहीं बल्कि आपका परिवार…”

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।