AUS v SL: वर्ल्ड कप में जीत की तलाश में भटक रही ऑस्ट्रेलिया ने खोला खाता,श्रीलंका ने लगाई हार की हैट्रिक

AUS v SL

AUS v SL: क्रिकेट के सबसे बड़े मंच पर पहली जीत की तलाश में भटक रही ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को श्रीलंका को हराकर अपना खाता खोल लिया है। दोनों टीमें अपने पहले दो मुकाबले गंवा चुकी थी। ऑस्ट्रेलिया तो 1992 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप के लगातार दो मैच हारी थी। ऐसे में लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम (एकाना) की बैटिंग फ्रैंडली विकेट पर श्रीलंका को अच्छी शुरुआत के बाद कंगारु गेंदबाजों ने सिर्फ 209 रन पर समेट दिया और फिर 35.2 ओवर में पांच विकेट से 88 गेंद रहते जीत दर्ज की। गेंदबाजी में लेग स्पिनर एडम जम्पा ने चार विकेट लिए तो मिचेल मार्श (52) और जोश इंग्लिस (58) ने अर्धशतकीय पारी खेली।

AUS v SL: कंगारू टीम की पहली जीत में बल्लेबाज़ जोश इंग्लिस और मिचेल मार्श, गेंदबाज़ एडम जम्पा ने अहम किरदार अदा किया। इंग्लिस ने 5 चौके और 1 छक्का लगाकर 58 और मार्श ने 9 चौकों की मदद से 52 रन बनाए।

AUS v SL: ऐसी रही श्रीलंका की गेंदबाज़ी

AUS v SL: श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 9 ओवर में 38 रन खर्चे इसके अलावा दुनिथ वेल्लालेगा को 1 सफलता मिली। बाकी कोई भी गेंदबाज़ विकेट नहीं चटका सका।

जबरदस्त शुरुआत के बावजूद श्रीलंका 209 पर सिमटी

 

AUS v SL: मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम 43.3 ओवर में 209 रन ही बना सकी। टीम की शुरुआत जबरदस्त रही थी। कुसल परेरा और पथुम निसंका ने पहले विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने तोड़ा।
कमिंस ने निसंका को डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराया। निसंका ने 67 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें आठ चौके शामिल रहे। कमिंस ने इसके बाद दूसरे ओपनर कुसल परेरा को भी बोल्ड कर दिया। परेरा ने 12 चौकों की मदद से 82 गेंदों पर सबसे ज्यादा 78 रन बनाए।

 

AUS v SL: परेरा के आउट होने के बाद श्रीलंका का मोमेंटम बिगड़ गया और पूरी टीम 43.3 ओवर्स में 209 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जाम्पा ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। वहीं मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को दो-दो विकेट मिला। ग्लेन मैक्सवेल भी एक सफलता हासिल करने में कामयाब रहे। देखा जाए तो श्रीलंका ने आखिरी नौ विकेट 52 रनों पर खो दिए।

 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड

श्रीलंका की प्लेइंग-11: पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान/विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, चामिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालगे, महीष तीक्ष्णा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका

Written By-Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Mathura: रामलीला के मंच पर अश्लील डांस का वीडियो वायरल.. मथुरा पुलिस ने समिति के सदस्यों पर किया मुकदमा दर्ज
Israel-Hamas Conflict: इजराइली अभिनेत्री ने लगाई मदद की गुहार, हमास ने 36 देशों के नागरिकों को बनाया बंधक
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।