Ayodhya Pran Pratishtha: विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को मिला राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में आने का न्योता

Published By-Poline Barnard

Ayodhya Pran Pratishtha: भारत समेत विश्वभर को 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार का इंतजार है। होगा भी क्यों नही इस दिन अयोध्या में रामलला जो आ रहे हैं। इस समारोह के लिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह समेत खेल जगत के कई दिग्गजों को न्योता पहले ही दे दिया गया है। अब पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता मिल गया है। इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी न्योता मिल चुका है।

Ayodhya Pran Pratishtha: आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी को ये आमंत्रण पत्र RSS के सह प्रांत कार्यवाह धनंजय सिंह ने अपने हाथों से दिया। उस दौरान भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह भी उपस्थित रहे।

अमिताभ बच्चन सहित होंगी तमाम बॉलीवुड की हस्तियां

Ayodhya Pran Pratishtha: आपको बता दें कि, 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अमिताभ बच्चन को भी इनवाइट किया गया है। साथ ही रजनीकांत, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, राम चरण, दीपिका चिखलिया, अरुण गोविल, सुनील लाहिरी, कंगना रनौत को भी निमंत्रण दिया गया है।

मेहमानों को दिए जाएंगे ये उपहार

Ayodhya Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को नींव की खुदाई के दौरान निकाली गई मिट्टी उपहार स्वरूप भेंट की जाएगी। आपको बता दें कि मिट्टी को डिब्बों में पैक किया जा रहा है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य बताया है कि पीएम नरेन्द्र मोदी को जूट के थैले में पैक की गई राम मंदिर की 15 मीटर की तस्वीर भेंट की जाएगी। मेहमानों को प्रसाद के तौर पर राम जन्मभूमि की मिट्टी के अलावा 100 ग्राम मोतीचूर के लड्डू भी दिए जाएंगे।

धार्मिक अनुष्ठानों और विधियों का कार्यक्रम शुरू

Ayodhya Pran Pratishtha: आपको बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। इस अवसर को विशेष और ऐतिहासिक बनाने के लिए यहां भव्य तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राम मंदिर के उद्घाटन के एक सप्ताह पहले ही धार्मिक अनुष्ठानों और विधियों का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। उद्घाटन समारोह के अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो गए हैं और अगले सात दिनों तक 22 जनवरी तक जारी रहेंगे।

गर्भगृह में ये लोग रहेंगे मौजूद

Ayodhya Pran Pratishtha: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत ने बताया है कि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गर्भगृह में पीएम नरेंद्र मोदी सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास और सभी ट्रस्टीज उपस्थित रहेंगे।
प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर की जायेगी। प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त वाराणसी के पुजारी गणेश्वर शास्त्री ने निर्धारित किया है।

Written By- Vineet Attri…

ये भी पढ़ें…

पश्चिम बंगाल: सीएम ममता बनर्जी 22 जनवरी को निकालेंगी ‘सद्भावना रैली’ पढ़िए पूरी रिपोर्ट
पाकिस्तान: टीम में पड़ी दरार, टीम डायरेक्टर मोहम्मद हफीज के खिलाफ बगावत पर उतरे खिलाड़ी

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।