पश्चिम बंगाल: सीएम ममता बनर्जी 22 जनवरी को निकालेंगी ‘सद्भावना रैली’ पढ़िए पूरी रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल: 22 जनवरी 2024 को पूरा देश अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के रंग में सराबोर होगा। उस दिन पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कोलकत्ता में सद्भावना रैली निकालेंगी।आपको बता दें कि ममता बनर्जी अपनी इस यात्रा के दौरान मस्जिद, मंदिर, चर्च और गुरुद्वारा भी जाएंगी।

पश्चिम बंगाल: सद्भावना रैली को लेकर ममता बनर्जी ने कहा है, “मैं 22 जनवरी को एक रैली करूंगी, जो काली मंदिर से शुरू होगी, जहां जाकर मैं पूजा करूंगी। इसके बाद हम हजरा से पार्क सर्कस मैदान तक सद्भावना रैली आयोजित करके वहां बैठक करेंगे। रास्ते में हम मस्जिद, मंदिर, चर्च और गुरुद्वारा भी कवर करेंगे। इस रैली में हर कोई शामिल हो सकता है। हर धर्म के लोग इस रैली में शामिल होंगे।”

पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी बोली उस दिन प्रदेश के हर जिले में होगी सद्भावना रैली

पश्चिम बंगाल: टीएमसी सुप्रीमो घोषणा करते हुए कहा “22 जनवरी को टीएमसी पार्टी के सदस्य दोपहर 3 बजे हर जिले में, हर ब्लॉक के वार्ड में सद्भावना रैली करने का आदेश दिया है। उन्होंने आगे कहा कि कई लोग मुझसे विभिन्न मंदिरों के बारे में पूछ रहे हैं लेकिन मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है। मैंने हमेशा कहा है धर्म व्यक्तिगत है, त्योहार सार्वभौमिक है। इससे पहले ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधा था।”

पश्चिम बंगाल: उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि “लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर के उद्घाटन के जरिए भाजपा नौटंकी कर रही है। ममता बनर्जी ने कहा, मैं धार्मिक आधार पर जनता को बांटने में विश्वास नहीं करती। ममता ने साफ तौर पर कहा कि जब तक जिंदा हूं, समाज में बंटवारा नहीं होने दूंगी।”

 ममता बनर्जी: सद्भावना रैली का किसी और प्रोग्राम से लेना देना नहीं…

पश्चिम बंगाल: सीएम ममता ने कहा कि इसका किसी अन्य प्रोग्राम से कोई लेना-देना नहीं है। मसलन, ममता बनर्जी की इस रैली को प्राण प्रतिष्ठा का विरोध माना जा रहा था। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रैली का आयोजन तृणमूल कांग्रेस की तरफ से किया जाएगा।

ममता बनर्जी: प्राण प्रतिष्ठा साधुओं का काम, हमारा नहीं

पश्चिम बंगाल: सीएम ममता बनर्जी उन विपक्षी नेताओं में शामिल हैं, जो बताया जा रहा है कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विरोध कर रही हैं। सीएम ममता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि ‘प्राण प्रतिष्ठा’ और अन्य धार्मिक क्रियाक्रम पुजारियों का काम है। यह हमारा काम नहीं है कि हम प्राण प्रतिष्ठा करें। यह साधुओं का काम है। हमारा काम बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना है।

पीएम मोदी सहित होंगे कई बड़े लोग शामिल

पश्चिम बंगाल:आपको बता दें कि 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 20 मिनट पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत होगी। पीएम नरेंद्र मोदी इसके मुख्य यजमान होंगे। प्राण प्रतिष्ठा से पहले बीजेपी ने तैयारियां पूरी कर ली है। मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक, प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागत और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल और सीएम योगी आदित्यनाथ को निमंत्रण दिया गया है। विपक्ष के कुछ नेताओं को भी आने का दाव दिया गया है।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

पाकिस्तान: टीम में पड़ी दरार, टीम डायरेक्टर मोहम्मद हफीज के खिलाफ बगावत पर उतरे खिलाड़ी
Vikshit Bharat Sankalp Yatra: केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में लिया ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में भाग, भारत को बताया शक्तिशाली देश
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।