Ayodhya Ram Mandir Invitation: क्रिकेट भगवान सचिन तेंदुलकर को मिला राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Published By-Poline Barnard

Ayodhya Ram Mandir Invitation: राम मंदिर उद्घाटन का बुखार दुनिया भर केलोगों पर चढ़ा हुआ है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। अब कुछ ही दिन बचे है जब रामलला अपने घर वापस आने वाले है। भक्तों में इस पावन दिन को लेकर उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिल गया है।

सचिन तेंदुलकर को मिला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता

Ayodhya Ram Mandir Invitation: सचिन तेंदुलकर 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे और प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे। सचिन के अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा के भी इस समारोह में शामिल होने की उम्मीद है।

दुल्हन की तरह सज रही है यूपी की राजधानी

Ayodhya Ram Mandir Invitation: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले मेहमानों को लखनऊ से होकर गुजरना होगा। इसके लिए शहर पूरी तरह से तैयार है। रंग-रोगन से लेकर रोशनी तक पर काम हो रहा है। साफ-सफाई के साथ शहर रंग-बिरंगी झालरों में नहा रहा है। शुक्रवार को अयोध्या रोड पर लगे स्ट्रीट लाइट के पोलों पर रंगीन स्पाइरल लाइटों को लगा दिया है।

रावण के मंदिर में भी गूंजेंगे श्रीराम के जयकारे

Ayodhya Ram Mandir Invitation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को जब अयोध्या में राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। तो वहीं,रावण का मंदिर भी जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठेगा। आपको बता दें कि नोएडा के बिसरख क्षेत्र में बना मंदिर लंका के राजा रावण को समर्पित है। स्थानीय लोक कथाओं के अनुसार, पता चलता है कि बिसरख रावण का जन्म स्थान है। बिसरख में लंकापति रावण के इस मंदिर में भगवान शिव, पार्वती और कुबेर की मूर्तियां भी हैं। रावण मंदिर के पुजारी महंत रामदास ने बताया है कि प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन मंदिर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

सपा मुखिया मायावती को मिला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती को आमंत्रित किया गया है। इसके लिए उन्हें निमंत्रण भेजा गया है। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया है कि शनिवार को यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भेजा गया है। विहिप के अनुसार, उन्होंने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है लेकिन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी।

Written By- Vineet Attri

ये भी पढ़ें….

INDIA Alliance Meeting: शरद पंवार ने बताया नीतीश ने क्यों ठुकराया संयोजक का पद, I.N.D.I.A. की मीटिंग में किन मुद्दों पर हुई बात पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Mallikarjun Kharge: मल्लिकार्जुन खरगे बने I.N.D.I.A गठबंधन के अध्यक्ष, INDIA कि बैठक में क्या क्या हुआ

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।