Mallikarjun Kharge: मल्लिकार्जुन खरगे बने I.N.D.I.A गठबंधन के अध्यक्ष, INDIA कि बैठक में क्या क्या हुआ

Mallikarjun Kharge: इंडिया ब्लॉक की 5वीं बैठक शनिवार को वर्चुअली आयोजित हुई, जिसमें 10 दलों के वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की। अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे बैठक में शामिल नहीं हुए।बैठक में सीट बंटवारे की प्रगति पर व्यापक रूप से चर्चा की गई।लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी धड़े इंडिया गठबंधन ने अपना अध्यक्ष चुन लिया है।

Mallikarjun Kharge: इंडिया ग्रुप की वर्चुअल बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम पर सहमति बनी है। ऐसे में अब यह तय हो गया है कि इंडिया ब्लॉक की कमान अब दलित नेता मल्लिकार्जुन खरगे के हाथ में होगी। विपक्षी धड़े की बैठक में सीटों के बंटवारे से पहले अध्यक्ष के नाम पर सहमति बन गई। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने की चर्चा थी। हालांकि, नीतीश कुमार ने संयोजन का पद लेने से इनकार कर दिया। नीतीश ने कहा कि उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है।

नीतीश बोले कांग्रेस से हो अध्यक्ष

Mallikarjun Kharge: जदयू नेता संजय कुमार झा ने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते थे कि गठबंधन का संयोजक कांग्रेस से ही बने”मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से खबर आई गहन विचार-विमर्श के बाद कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को विपक्षी गुट इंडिया का अध्यक्ष चुना गया। हालांकि विपक्षी गठबंधन को 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए सीट-बंटवारे की कोई योजना अभी तक सामने नहीं आई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शीर्ष पद के दूसरे दावेदार थे। हालांकि बैठक में खुद नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस से किसी को कमान संभालनी चाहिए। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चेयरपर्सन चुनना इंडिया ब्लॉक के सामने आने वाली कई चुनौतियों का केवल एक पहलू है। उन्हें अभी भी सभी दलों के बीच सीट बंटवारे के बेहद ही अहम मुद्दे से निपटना है।

हिमंत बिस्वा सरमा ने क्या कहा

Mallikarjun Kharge: असम के सीएम और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “INDIA गठबंधन सीट शेयरिंग करे ना करे इससे हमें क्या फर्क पड़ता है। हमें तो चुनाव लड़ना और जीतना है। उनको जो करना है करने दीजिए….”

असम में जनसंख्या के लिए बनाए गए नए नियम पर मुख्यमंत्री ने कहा, “धीरे-धीरे हमारे देश को जनसंख्या प्रबंधन की ओर जाना पड़ेगा। इसलिए असम में हमने निर्णय लिया है कि हमारी कल्याणकारी योजनाओं में वर्ग होंगे कुछ चीजें हमें सभी को देनी होगी पर कई योजनाएं केवल उन्हें ही मिलेगी जो एक जनसंख्या के नियम का पालन करेगा।”

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके नेता एमके स्टालिन और पार्टी नेता कनिमोझी करुणानिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए INDIA ब्लॉक नेताओं की बैठक में शामिल हुए।सीट बंटवारे, भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भागीदारी और अन्य मुद्दों की समीक्षा के लिए बैठक चल रही है।

खरगे के कंधे पर अहम होगी जिम्मेदारी

Mallikarjun Kharge: इंडिया गठबंधन का अध्यक्ष चुने जाने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कंधे पर अहम जिम्मेदारी आ जाएगी। इसके साथ ही एक तरह खरगे विपक्षी धड़े के चेहरे के रूप में अब एनडीए के सामने होंगे। ऐसे में खरगे पर क्षेत्रीय दलों के साथ सीटों के बंटवारे की अहम चुनौती से पार पाना होगा। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार खरगे की जिम्मेदारी अब दोहरी हो जाएगी। एक तरह कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते पार्टी के हितों के साथ ही उन्हें गठबंधन को एकजुट रखने की जिम्मेदारी को भी निभाना होगा।

अधीर ने ममता को बताया अहंकारी और बेईमान

Mallikarjun Kharge: अधीर रंजन ने कहा, ‘ये महिला ममता बनर्जी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी के नेतृत्व में नेता बनी। वह ममता कितनी बेईमान है, कितनी अहंकारी है कि जिन लोगों ने उसे राजनीति में खड़ा किया, वह उनको ही अहंकार दिखाती है’। इससे पहले शुक्रवार को, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने दिल्ली में सीट-बंटवारे पर बातचीत की, जिसमें 4-3 का फार्मूला तय हुआ। हालांकि, कौन सी पार्टी किस सीट और कितनी सीटों पर लड़ेगी इस पर चर्चा के लिए एक और दौर की बैठक होगी। कांग्रेस ने कहा कि दोनों दलों के बीच ‘बहुत अच्छी केमिस्ट्री’ है। बता दें कि भाजपा से मुकाबला करने और 2024 के लोकसभा चुनावों में उसे हराने के लिए इंडिया ब्लॉक के बैनर तले 28 विपक्षी दल एक साथ आए हैं।

Written By- Poline Barnard

ये भी पढ़ें….

IND Vs AFG: कल इंदौर में खेला जाएगा भारत और अफ़ग़ानिस्तान ने बीच दूसरा T-20 मुकाबला
Uttar Pradesh News: पशुओं को पहले जहर देकर मारा, फिर मीट होटल पर सप्लाई किया पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।