Badaun: 25 हजारी ईनामी जावेद को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो हिंदू बच्चों की हत्या में था शामिल

Badaun

Badaun डबल मर्डर केस में दूसरे आरोपी जावेद को कल गुरुवार को यूपी के बरेली शहर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के पास एक आरोपी का वीडियो है जिसमें आरोपी जावेद कहता हुआ दिख रहा है कि “मैं हत्या के बाद दिल्ली भाग गया था और मैं खुद को सरेंडर करने बरेली आया हूं। गौर करने वाली बात ये है कि उसने कहा कि मेरे भाई ने क्या किय, इसके बारे में मुझे लोगों से फोन आए हैं।”

क्या है पूरा मामला?

आरोपी साजिद अपनी पत्नी की प्रसव के लिए रुपये मांगने पहुंचा था। पुलिस के अनुसार, साजिद विनोद के पड़ोस में किराए की दुकान में सैलून का काम करता है। मंगलवार की शाम लगभग 4:30 बजे दुकान बंद करके गया था। उसके बाद शाम को करीब 5:30 बजे विनोद के घर का पहुंचा। जहां उसको विनोद की मां मुन्नी देवी मिली थी। उन्होंने बताया है कि पड़ोसी दुकानदार होने के कारण साजिद से जन पहचान थी। उसने कहा था कि कल मेरी पत्नी का प्रसव होना है इसलिए पांच हजार रुपये उधार चाहिए। उसकी जरूरत समझकर विनोद की पत्नी सुनीता से बात करने को कहा था।

 भरोसे का कर दिया खून

जिहादियों ने एक मां के भरोसे का खून कर दिया… सुनीता ने पति से फोन पर बात कर साजिद से कहा था कि “कुछ देर रुको, रुपये देती हूं। पहले से परिचय होने की वजह से विनोद की पत्नी उसके लिए चाय बनाने चली गई। इसके बाद वो चुपके से घर की छत पर चला गया, जहां बच्चे खेल रहे थे। वहां उसने विनोद के बेटे आयुष (12), अहान (8) की गर्दन काटकर हत्या कर दी।”

ये भी पढ़ें…

बदायूं हत्याकांड पर सियासत, सपा के आरोप पर गिरिराज सिंह का पलटवार बोले योगी राज में आरोपियों…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।