बदायूं हत्याकांड पर सियासत, सपा के आरोप पर गिरिराज सिंह का पलटवार बोले योगी राज में आरोपियों…

Badaun

Badaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो बच्चों की हत्या को लेकर सियासत गरमाने लगी है। सपा ने इस घटना को भाजपा की साजिश बताया है। सपा ने अपने सोशल मीडिया सेल के अकाउंट से पोस्ट किया है कि बीजेपी यूपी में सांप्रदायिक तनाव पैदा कर चुनाव जीतना चाहती है। इसी कारण से ऐसी घटनाओं को खुद अंजाम दिलवा रही है। सपा के इस पोस्ट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि “घटते जनाधार से समाजवादी पार्टी बौखला गई है। और इसी बौखलाहट में अनाप-शनाप बयान दे रही है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून हाथ में लेने वालों का कभी साथ नहीं दिया है।

Badaun: मर्डर पर होने लगी सियासत

बता दें कि घर में घुसकर की गई दो बच्चों की निर्मम हत्या के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने इसे लेकर सांप्रदायिक माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। वहीं, भाजपा नेताओं ने भी इसे लेकर पलटवार किया है।

क्या बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ?

बदायूं डबल मर्डर केस में पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि, “हिंदू हो या मुसलमान जिसने भी उत्तर प्रदेश में कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश की है उसको बख्शा नहीं गया है। बदायूं के आरोपी ने निर्मम हत्या की और पुलिस पर भी हमला किया था। वहीं, दूसरी ओर बेगूसराय में बढ़ते हुए प्रदूषण पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा है कि औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से यहां पर रिफाइनरी फर्टिलाइजर थर्मल जैसी संस्थाएं हैं। इससे कुछ न कुछ प्रदूषण होना स्वाभाविक है, लेकिन जिस तरह से प्रदूषण का आंकड़ा बढ़ा है वह चिंता का विषय है। इसमें एक बड़े पहल की आवश्यकता है।

क्या है बदायूं की घटना?

बदायूं में एक साजिद नाम के हैवान ने दो बच्चों आयुष और आहान की मंगलवार शाम को उस्तरे से काटकर हत्या कर दी है। इनमें एक की उम्र 12 वर्ष जबकि दूसरे की उम्र 6 वर्ष थी। पिता विनोद कुमार ने FIR दर्ज करा दी है। साजिद और जावेद नाम हैवानों ने इस घटना को इंजन दिया है। आरोपियों में से एक साजिद ने हैवान को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। वहीं दूसरे फरार आरोपी जावेद की तलाश जारी है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Patriotic Movies: सिनेमा हॉल में जब-जब पाकिस्तान की हुई पिटाई, तब-तब बॉक्स ऑफिस में हुई पैसों की बारिश

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।