Bhajanlal Cabinet Expansion: राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, 22मंत्रियों ने ली शपथ

Bhajanlal Cabinet Expansion

Bhajanlal Cabinet Expansion: राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजों के 26 दिन बाद आज राजस्थान कैबिनेट का विस्तार हुआ। राजस्थान के जयपुर स्थित राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। भजन लाल सरकार के कैबिनेट में डॉ किरोड़ी लाल मीणा, गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबूलाल खराड़ी,मदन दिलावर, जोगाराम पटेल ने मंत्री पद की शपथ ली।

 

115 सीट पर BJP को मिली थी जीत

 

Bhajanlal Cabinet Expansion: 3 दिसंबर को बीजेपी ने राजस्थान में 115 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस महज 69 सीटें पर सिमट गई थी। इसके बाद 15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा ने बतौर सीएम पद की शपथ ली थी। इसके साथ ही दिया कुमारी और प्रेमचंद्र बैरवा ने बतौर उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

 

Bhajanlal Cabinet Expansion: मंत्रिमंडल के जरिए बीजेपी की रणनीति क्षेत्रीय संतुलन साधने की होगी।मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29, राजस्थान में 25 और छत्तीसगढ़ में 11 सीटें हैं। 2018 के चुनाव में जब बीजेपी तीनों राज्यों में चुनाव हार गई थी, तब भी पार्टी को 2019 के लोकसभा चुनाव में इन राज्यों की कुल 65 में से 61 सीटों पर जीत मिली थी। बीजेपी इसबार इन राज्यों की सभी सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

Bhajanlal Cabinet Expansion: कुल 12 कैबिनेट मंत्री

 

Bhajanlal Cabinet Expansion: किरोड़ीलाल मीणा और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत कुल 12 कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं। विधायक बनने से पहले सुरेंद्रपाल टीटी मंत्री बन गए हैं। वह श्रीकरणपुर से बीजेपी प्रत्याशी हैं, जहां 5 जनवरी को वोटिंग है।

इन्हें बनाया गया राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

संजय शर्मा, गौतम कुमार, झाबर सिंह खर्रा, सुरेंद्र पाल सिंह, हीरालाल नागर ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली।

सुरेंद्र पाल टीटी और गौतम कुमार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार

संजय शर्मा (अलवर), हीरा लाल नागर, सुरेंद्र पाल टीटी और गौतम कुमार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार होंगे। जाबर सिंह खर्रा भी राज्य मंत्री बनाए गए हैं। गौर करने वाली बात यह कि सुरेंद्र पाल टीटी बिना चुनाव लड़े मंत्री बनाए गए हैं। यह सबसे चौंकाने वाला नाम है।

 

Bhajanlal Cabinet Expansion: राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजों के 26 दिन बाद आज राजस्थान कैबिनेट का विस्तार हुआ। राजस्थान के जयपुर स्थित राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। भजन लाल सरकार के कैबिनेट में डॉ किरोड़ी लाल मीणा, गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबूलाल खराड़ी,मदन दिलावर, जोगाराम पटेल ने मंत्री पद की शपथ ली।

 

Bhajanlal Cabinet Expansion: भजनलाल कैबिनेट में बतौर राज्यमंत्री श्रीमाधोपुर विधायक झाबर सिंह खर्रा को भी शामिल किया गया है। उनके साथ ही ओटाराम देवासी और हीरालाल नागर को भी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है। विधायक हेमंत मीणा, कन्हैयालाल चौधरी और सुमित गोदारा ने भी बतौर कैबिनेट मंत्री शपथ ली है। उसके बाद संजय शर्मा ने स्वतंत्र प्रभार के मंत्री के रूप में शपथ ली। गौतम कुमार दक ने भी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ ली है।

 

Bhajanlal Cabinet Expansion: सुरेश रावत, अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है। जोराराम कुमावत पाली जिले की सुमेरपुर से जीते हैं। राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो चुका है। सबसे पहले डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। उसके बाद गजेन्द्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबूलाल खराड़ी, जोगाराम पटेल और मदन दिलावर बतौर कैबिनेट मंत्री शपथ ले चुके हैं।

कौन कौन विधायक बीजेपी ऑफिस में मौजूद रहे

 

Bhajanlal Cabinet Expansion: विधायक झाबर सिंह खर्रा, हीरालाल नागर, कन्हैयालाल चौधरी, विजय सिंह चौधरी, महंत प्रतापपुरी, जवाहर सिंह बैडम, अर्जुनलाल गर्ग, अरुण चौधरी, जोगाराम पटेल, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, लालाराम मेघवाल, हरि सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह राठौड़, अविनाश गहलोत, प्रताप सिंह सिंघवी, डॉ. शैलेश सिंह, जबर सिंह सांखलाप, सुमित गोदारा और संजय शर्मा बीजेपी कार्यालय पहुंचे।

Written By- Swati Singh.

Shikhar Dhawan: भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज गब्बर ने किया ऐलान क्रिकेट से लेंगे संन्यास पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Ram Mandir Pran Pratishta: पीएम मोदी ने लोगों को किया संबोधित,कहा- “पूरी दुनिया को 22 जनवरी का इंतजार”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।