Umesh Pal Hatyakand Case Update: एसटीएफ ने एनकाउंटर में विजय उर्फ उस्मान को मुठभेड़ में मार गिराया, उमेश पर चलाई थी पहली गोली

Umesh Pal Hatyakand Case Update

Umesh Pal Hatyakand Case Update: योगी सरकार फुल एक्शन मे में है। योगी ने सदन मे जबसे कहा है कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे तब से ही यूपी पुलिस एनकाउंटर मोड में आ गई है। पहले पुलिस ने अरबाज को मुठभेड़ में मार गिराया था और बाद में सदाकत को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। प्रयागराज के कौंधियारा इलाके में आज (6 मार्च) सुबह तड़के 4 बजे यूपी की एसटीफ टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया। उस्मान ही वो शख्स है जिसने उमेश पाल पर पहली गोली चलाई थी। उस पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम तक घोषित किया हुआ था।  इस मुठभेंड़ के दौरान यूपी पुलिस का सिपाही नरेंद्र  घायल हो गया है। 

Umesh Pal Hatyakand Case Update: डॉक्टर बद्री विशाल सिंह- उस्मान को जब लाया गया तो उसकी…

एनकाउंटर के बाद पुलिसकर्मी उस्मान को प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर बद्री विशाल सिंह ने कहा कि उस्मान को जब लाया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। उसमें कुछ नहीं किया जा सकता था। बॉडी को मौर्च्यूरी भेज दिया गया है।

भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी: कहा था न कि मिट्टी में मिला देंगे

वहीं भाजपा के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने उमेश पाल हत्याकांड में मारे गए विजय उर्फ उस्मान चौधरी के एनकाउंटर में मारे जान पर कहा की “कहा था न कि मिट्टी में मिला देंगे उमेश पाल और संदीप निषाद पर पहली गोली चलाने वाला हत्यारा उस्मान भी आज पुलिस मुठभेड़ में ढेर।”  

Umesh Pal Hatyakand Case Update: वहीं, उमेश पाल हत्याकांड पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि पुलिस STF लगातार लगी हुई है, यह घटना जो हुई है उसमें पुलिस पर हमला किया गया जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया। एकएक अपराधी को सज़ा मिलेगी यही हमारी प्रतिबद्धता है।

Umesh Pal Hatyakand Case Update: आपको बता दें कि  27 फरवरी को बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल को उनके घर के सामने मार दिया था। हमलावरों ने उन पर उस वक्त हमला किया जब वो कोर्ट से अपने घर लौट रहे थे। उमेश पाल जैसे ही घर के सामने कार से उतरे तो बदमाशों ने चारो तरफ से घेरकर फायरिंग और बमबाजी कर दी थी। अतीकी अहमद के करीबी बदमाशों ने कई राउंड फायर किए, जिसमें उमेश पाल और उनके सरकारी गनर संदीप निषाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक और गनर राघवेंद्र बुरी तरह घायल हो गए, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। 

ये भी पढ़ें…

Umesh Pal Hatyakand:अतीक के करीबी मसकुद्दीन के घर पर चला बाबा का बुलडोजर, पल भर में ढह जाएगा पाप की कमाई से बनाया गया घर
Umesh Pal Hatyakand: योगी सरकार एक्शन में,अतीक अहमद के करीबी जफर के घर पर चला बुलडोजर

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।