Biperjoy Cyclone: गुजरात में अबतक 2 लोगों की मौत, 23 लोग घायल, शाम तक चक्रवात के कमजोर पड़ने की उम्मीद

Biperjoy Cyclone

गुजरात: कच्छ,मांडवी,कच्छ और मोरबी के साथ गुजरात के कई हिस्सों में चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है। शहर में तेज़ हवाएं चल रही हैं। चक्रवात के प्रभाव से पेड़ उखड़ गए। गुजरात में चक्रवात बिपरजॉय के कारण 23 लोग घायल हुए और 24 पशुओं की मौत हो गई। चक्रवात के आने से पहले दो लोगों की जान चली गई थी।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल:चक्रवात ‘बिपरर्जॉय’ के प्रभाव की समीक्षा

गुजरात में चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ का प्रभाव देखने को मिल रहा है। NDRF के जवानों ने कच्छ से लेकर मोरबी तक गुजरात के कई हिस्सों  में सड़कों पर गिरे पेड़ों को हटाने का अभियान निरंतर चल रखा है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अधिकारियों के साथ चक्रवात ‘बिपरर्जॉय’ के प्रभाव की समीक्षा की है।

 

महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र: शाम तक यह तूफान कमजोर होकर एक गहरे दबाव में परिवर्तित 

IMD के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने बिपरजाॅय को लेकर कहा कि “चक्रवात तूफान बिपरजॉय जो कल रात को सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में केंद्रित था, वो धीरे-धीरे ईस्ट-नॉर्थ-ईस्ट दिशा में गति करते हुए आज सुबह 8:30 बजे भुज से पश्चिम- उत्तर-पश्चिम दिशा में 30 किलोमीटर दूरी पर केंद्रित है। यह थोड़ा कमजोर हुआ है। शाम तक यह तूफान कमजोर होकर एक गहरे दबाव में परिवर्तित हो जाएगा।”

 कार्यकारी अभियंता जे.सी. गोस्वामी: चक्रवात की वजह से मलिया तहसील के 45 गांवों में बिजली नहीं

मोरबी के पीजीवीसीएल कार्यकारी अभियंता जे.सी. गोस्वामी ने कहा कि “तेज हवाओं से बिजली के तार और खंभे टूट गए जिससे मलिया तहसील के 45 गांवों में बिजली नहीं थी जिसमें से 9 गांवों में बिजली बहाल करने का काम चल रहा है बाकि गांवों में हमने बिजली बहाल कर दी है।”

ये भी पढ़ें…

Ayodhya: योगी का ऐलान, अयोध्या में दिखेगी त्रेतायुग की झलक, रामलला विराजमान होने के दौरान 21 लाख दीयों से जगमग होगी रामनगरी
Maharashtra Politics: बीजेपी ने शिंदे सरकार को दिया सख्त संदेश, लक्ष्मण रेखा पार ना करने की जाए
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।