Bricks Shikhar Sammelan: पीएम मोदी 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा, कल जाएंगे जोहान्सबर्ग

Bricks Shikhar Sammelan: विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि “प्रधानमंत्री कल सुबह जोहान्सबर्ग के लिए प्रस्थान करेंगे जहां वह 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे जो कल से शुरू होगा और 24 अगस्त को समाप्त होगा और साथ ही उन्होंने आगे कहा कि “इस वर्ष ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का विषय ‘ब्रिक्स और अफ्रीका: पारस्परिक रूप से त्वरित विकास, सतत विकास और समावेशी बहुपक्षवाद के लिए साझेदारी’ है। कोविड-19 महामारी के कारण लगातार तीन वर्षों तक वर्चुअल बैठकों के बाद यह पहला व्यक्तिगत ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होगा।”

विदेश सचिव विनय क्वात्रा: 25 अगस्त को आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे ग्रीस

Bricks Shikhar Sammelan: विदेश सचिव ने कहा कि 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए भारत से एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल बिजनेस ट्रैक्स बैठकों और ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल, ब्रिक्स महिला बिजनेस एलायंस और ब्रिक्स बिजनेस फोरम की बैठकों में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका की यात्रा भी कर रहा है। जोहान्सबर्ग में अपने कार्यक्रम पूरे करने के बाद प्रधानमंत्री ग्रीस के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर 25 अगस्त को आधिकारिक यात्रा के लिए ग्रीस जाएंगे।”

Bricks Shikhar Sammelan:विदेश सचिव विनय क्वात्रा- रक्षा और सुरक्षा साझेदारी के साथ, जहाज निर्माण उद्योग पर होगी चर्चा

Bricks Shikhar Sammelan: विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि “पीएम मोदी की ग्रीस यात्रा के दौरान दोनों पक्ष सहयोग के व्यापार और निवेश खंड का विस्तार और विविधता लाने, रक्षा और सुरक्षा साझेदारी, बुनियादी ढांचे के सहयोग, जहाज निर्माण उद्योग को गहरा और विस्तारित करने पर ध्यान देंगे…इस यात्रा से दोनों पक्षों को चर्चा करने का अवसर मिलेगा। आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दे और हमारे द्विपक्षीय जुड़ाव को व्यापक और गहरा करने में मदद करेगा।”

ये भी पढ़ें…

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का हुआ ऐलान,तिलक की हुई एंट्री चहल का नहीं हुआ सिलेक्शन
Farooq Abdullah: फारूक बोले किताबों से मुगलों को हटा दिया, लेकिन इतिहास से कैसे मिटाओगे पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।