Farooq Abdullah: फारूक बोले किताबों से मुगलों को हटा दिया, लेकिन इतिहास से कैसे मिटाओगे पढ़िए पूरी रिपोर्ट

abdullah

Farooq Abdullah: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि तारीख मिट नहीं सकती आप कितना इसको किताबों से निकालेंगे? केंद्र सरकार जवाहर लाल नेहरू और शेख अब्दुल्ला के नाम पर रखे गए संस्थानों के नाम बदल रही है, लेकिन उन्हें इतिहास से नहीं मिटाया जा सकता हैं। फारूक ने कहा कि ये नाम बदलकर इतिहास नहीं बदल सकते है। क्या वे इतिहास से शेख मोहम्मद अब्दुल्ला, जवाहर लाल नेहरू और महात्मा गांधी का नाम हटा सकते हैं?

आगे NCP प्रमुख ने कहा कि उन्होंने किताबों से मुगल शासन के चैप्टर हटा दिए, लेकिन वे इतिहास से मुगलों को कैसे मिटाएंगे? उन्होंने सवाल पूछा कि जब हमारे और आपके बच्चे ताजमहल देखने जायेंगे और पूछेंगे कि इसे किसने बनाया? तब वे लोग क्या जवाब देंगे?

लोगों के दिल से नहीं मिटा सकते

Farooq Abdullah: फारूक के पिता शेख अब्दुल्ला के नाम पर कई परियोजनाओं चल रही है और संस्थाओं के नाम बदलने के बारे में पूछे जाने पर श्रीनगर से लोकसभा सांसद ने कहा कि शेख मोहम्मद अब्दुल्ला लोगों के दिलों में रहते हैं। वे लोग उन्हें वहां से नहीं मिटा सकते है।

“हम गायब हो जाएंगे लेकिन इतिहास वही रहेगा”- फारूक अब्दुल्ला

Farooq Abdullah: फारूक ने कहा कि सरकार ने 800 साल के मुगल शासन के इतिहास को किताबों से हटा दिया है, “क्या इसका मतलब यह है कि मुगल यहां नहीं थे? उन्होंने कहा कि जब लोग लाल किले पर जाएंगे तो कहेंगे कि इसे किसने बनाया? जब वे जामिया मस्जिद, हुमायूं का मकबरा, सफदरजंग मकबरा, कुतुब मीनार देखेंगे, वे क्या कहेंगे? आप इतिहास को दफन नहीं कर सकते, इतिहास सामने आएगा. हम गायब हो जाएंगे, ये लोग दूसरों की तरह गायब हो जाएंगे, लेकिन इतिहास बना रहेगा।

शेख अब्दुल्ला का लोकप्रिय नाम ‘शेर’ हटा

Farooq Abdullah: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर से शेख अब्दुल्ला का लोकप्रिय नाम ‘शेर’ हटा दिया है। जबकि दिल्ली में 14 अगस्त से आधिकारिक तौर पर नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय का नाम बदलकर प्रधान मंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय सोसायटी कर दिया गया है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Kalyaan Singh: कल्याण सिंह की पुण्यतिथि में भाग लेने आज अलीगढ़ पहुंचेंगे अमित शाह और सीएम योगी
Chandrayaan 3 Mission: चंद्रमा पर लैंडिंग से पहले Chandrayaan-3 ने भेजी अद्भुत तस्वीरें, देखकर कहेंगे-वाह

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।