छत्तीसगढ़ : पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने राजनांदगांव सीट से अपना नामांकन पत्र किया दाखिल

भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल ने मंगलवार रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर स्टेट स्कूल मैदान में एक चुनावी सभा का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और अन्य विधायक और कांग्रेसियों की मौजूदगी में राजनांदगांव कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर भूपेश बघेल ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर शहर के स्टेट स्कूल मैदान में एक चुनावी सभा का भी आयोजन किया गया। इसमें कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए जीत की हुंकार भरी। पार्टी के नेताओं ने दावा किया कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव जीतेगी और जनता से किए गए सभी वादे भी पूरे किए जाएंगे। चुनावी सभा में बड़ी संख्या में कांग्रेस के कई पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे।

भूपेश बघेल: जीत का जताया भरोसा

बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा का चुनाव हो रहा है। आज मैंने भी नामांकन भरा है। इसके साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की कि कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में यहां से मुझे क्षेत्र की सेवा करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि 26 तारीख का इंतजार सब कर रहे हैं। सब का आशीर्वाद मुझे मिलेगा। कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के साथ नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और जिले के कांग्रेस विधायक भी मौजूद रहे।

ईवीएम पर भी उठाए सवाल

वहीं 384 से ज्यादा नामांकन भरने के मामले को लेकर पूछे गए सवाल में भूपेश बघेल ने कहा कि “ईवीएम पर जब सवाल उठ रहे हैं, तो रोकने का उपाय भी होना चाहिए। बघेल ने कहा कि ईवीएम में नोटा सहित मात्र 384 की ही सुविधा है। उन्होंने कहा कि यदि 384 से ज्यादा नामांकन करते हैं और कैंडिडेट रह जाते हैं, तो फिर ईवीएम से चुनाव नहीं होगा। बैलट पेपर से चुनाव होगा। उन्होंने कहा कि इस बात को तोड़ मरोड़ पेश किया जा रहा है। वहीं भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि संतोष पांडे पहले सांसद रहे और यहां के लोग अब उन्हें ढूंढ भी रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने 5 साल में उन्हें यहां कभी नहीं देखा।हालांकि इसके साथ ही बघेल ने कहा कि संतोष को मेरी शुभकामनाएं कि उनको दोबारा टिकट मिला है।”

राजनांदगांव लोकसभा सीट पर भूपेश बघेल की भाजपा उम्मीदवार से सीधी टक्कर

राजनांदगांव लोकसभा चुनाव 2024 में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है। कांग्रेस से पूर्व सीएम भूपेश बघेल चुनावी मैदान में हैं। वहीं बीजेपी ने राजनांदगांव लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद संतोष पांडे को दौबारा चुनावी मैदान में उतारा है राजनांदगांव लोकसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है।बीजेपी के इसी गढ़ को भेदने के लिए इस बार कांग्रेस ने बड़ा दांव चलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है। ऐसे में इस बार के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलने वाला है।

Written By- Swati Singh.

ये भी पढ़ें…

Cm Yogi ने बदायूं में प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित किया,बोले-“कहीं नक्सलवाद था, कहीं था आतंकवाद”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।