DC v KKR: दिल्ली कोलकाता के मैच में किसका रहेगा राज बल्लेबाज या गेंदबाज, कौन मारेगा बाजी, कैसी होगी विशाखापट्टम की पिच

DC v KKR

DC v KKR: IPL 2024 का 16 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आमना-सामना होगा। यह मैच आज बुधवार (3 अप्रैल) को विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएसआर एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन दोनों टीमों के प्रदर्शन में अभी तक काफी अंतर देखने को मिला है, जिसमें दिल्ली की टीम ने जहां अब तक 3 मुकाबले खेले हैं, लेकिन उसमें से उन्हें सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल हुई है, वहीं केकेआर ने 2 मैच खेलते हुए दोनों को ही एकतरफा तरीके से अपने नाम किया है।

पिच रिपोर्ट

विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती हैं। हालांकि, मैच के पहले हिस्से में तेज गेंदबाजों को पिच से कुछ स्विंग मिल सकती है, जबकि मैच के दूसरे हिस्से यानी रात में स्पिनर्स को कुछ टर्न मिल सकती है। कुल मिलाकर इस मैदान पर बैट और बॉल के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

हेड टू हेड आंकड़े

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच तब तक 31 मुकाबले खेले गए है। जिसमें से कोलकाता ने 16 बार जीत दर्ज की है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 15 बार जीत हासिल की है।
विशाखापट्टनम के मैदान पर दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी। वहीं इस स्टेडियम के रिकॉर्ड को लेकर बात करे तो, आईपीएल इतिहास में यहां पर 14 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 7 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जबकि 7 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। वहीं इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 155 से 160 रनों के बीच देखने को मिला है।

वेदर रिपोर्ट

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के दौरान विशाखापत्तनम शहर का तापमान 33 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। फैंस को पूरा पैसा वसूल मुकाबला देखने को मिलेगा।

 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, ईशांत शर्मा, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

Written By- Vineet Attri

ये भी पढ़ें…

LSG v RCB: डिकॉक के बल्ले के बाद मयंक की रफ्तार में उड़ गई RCB, लगातार घर में दूसरी हार हारी बैंगलोर

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।