Sanjay Singh: आप नेता की पत्नी बोली जब मेरे तीनों भाई नहीं आ जाते कोई जश्न नहीं मानेगा

Sanjay Singh

आम आदमी पार्टी के नेता और आप के राज्य सभा सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। लेकिन तिहाड़ जेल अधिकारियों को अभी तक आप सांसद संजय सिंह का जमानत आदेश नहीं मिला है। जमानत की शर्तों के साथ कोर्ट में आदेश तैयार किया जाएगा, जिसके बाद आदेश को जेल भेजा जाएगा। आप नेता संजय सिंह की पत्नी बोली “जब तक मेरे तीनों भाई नहीं आ जाते कोई जश्न नहीं मेनेगा।”

अनीता सिंह: मंदिर जाएंगे और भगवान का जताएंगे आभार

आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने बताया है कि, “कल हमने संजय सिंह को अस्पताल में नियमित जांच के लिए भर्ती कराया था जहां हमें पता चला कि उन्हें बेल मिल गई है। आज वे करीब 12 बजे डिस्चार्ज होंगे उसके बाद वे तिहाड़ जाएंगे। वहां से फिर वे रिहा होंगे… उसके बाद हम मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे और भगवान का शुक्रिया करेंगे।”

सौरभ भारद्वाज: इसलिए अपनी इज्जत बचाने के लिए और केस को…

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कल उन्हें दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में जमानत दे दी थी। वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि , “लंच से पहले सुप्रीट कोर्ट की 3 जजों की बेंच ने ED को चेतावनी दी और कहा कि अगर इस जमानत का विरोध करोगे तो हम इसमें फैसला लिखेंगे। फैक्ट्स आपके विरोध में है, संजय सिंह के खिलाफ आपने कोई सबूत नहीं दिया है। ED अगर जमानत का विरोध करती और कोर्ट जमानत देती तो ये पूरा केस हवा में उड़ जाता और पूरा केस खत्म हो जाता। इसलिए अपनी इज्जत बचाने के लिए और केस को चलाए रखने के लिए ED ने सरेंडर कर दिया।”

 

बीजेपी के झूठ का किला अब ढहने वाला है

AAP नेता संजय सिंह को बेल मिलने पर आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया है कि, “हमें ही सारी अग्नि परीक्षा देनी है। आज सुप्रीम कोर्ट ने भी हमारी बात मानी है कि इतने छापों और गिरफ़्तारी के बाद भी एक चवन्नी नहीं मिली है। संजय सिंह जी की जमानत के बाद बीजेपी के झूठ का किला ढहने वाला है और साथ ही लिखा कि कल फिर कोर्ट में ईडी का मुंह बंद हुआ, सत्य की जीत हुई, तानाशाही हारी ।”

 

6 महीने बाद जेल से रिहा होंगे आप नेता संजय सिंह

आपको बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। तब से ही संजय सिंह जेल में बंद थे। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वे सभी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। ईडी ने उनकी जमानत याचिका पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं लगाई है।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

DC v KKR: दिल्ली कोलकाता के मैच में किसका रहेगा राज बल्लेबाज या गेंदबाज, कौन मारेगा बाजी, कैसी होगी विशाखापट्टम की पिच
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।