दिल्ली के CM Kejriwal ने दिया आप के विधायकों को संदेश, कहा- “दिल्ली के 2 करोड़ लोगो मेरा परिवार…”

CM Kejriwal

दिल्ली के CM Kejriwal की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने दोपहर 12 बजे वीडियो संदेश जारी किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, ” आपके केजरीवाल ने सभी विधायकों के लिए जेल से संदेश भेजा है। मैं जेल में हूं, इस वजह से किसी भी दिल्लीवासी को किसी तरह की तक़लीफ नहीं होनी चाहिए। हर विधायक इलाके का रोज दौरा करे और लोगों से उनकी समस्याएं पूछे और उसे दूर करे… दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरा परिवार हैं…”

Sunita Kejriwal: 24×7 करना होगा काम

केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने CM का वीडियों संदेश सुनवाया और साथ ही CM की तरफ से विधायकों और दिल्ली सरकार के मंत्रियों को नसीहत देते हुए कहा कि “CM Kejriwal चाहते है कि आप सरकार के कार्यो के साथ ही लोगों के कल्याण के कामों को अंजाम देना होगा। उसके लिए आपको ऐड़ी चोटी का जोर लगाना होगा।आपको दिल्ली के लोगों के कल्याण के कार्यों को करने के लिए न दिन देखना होगा और न रात … 24×7 काम करना होगा और भी बिना थके हुए।” 

सौरभ भारद्वाज: भाजपा को भी होने लगा है चिंता…

दिल्ली सरकार मे मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के बाद लोगों में गुस्सा है। भाजपा को समर्थन करने वाले लोग भी आज पूछ रहे हैं कि अगर इस प्रकार की तानाशाही चलेगी तो सवाल कौन पूछेगा… भाजपा के अंदर चिंता है कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार करना उनके लिए घाटे का सौदा रहा है…” वहीं तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद आज गुरूवार 4 अप्रेल को आप के राज्यसभा सांसद ने पहले हनुमान जी के दर्शन किए… उसके बाद वो सीधे सुनीता केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि “अन्याय और तानाशाही के खिलाफ लड़ाई में हम सभी अपने नेता अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं…”

 

दिल्ली सीएम केजरीवाल को 21 मार्च को किया था गिरफ्तार

गौरतलब है कि केजरीवाल को शराब घोटाले मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था जिसके बाद ED ने केजरीवाल की पहले 10 दिन की रिमांड मांगी थी। लेकिन, कोर्ट ने 6 दिन की रिमांड दी थी। दूसरी बार ED ने कोर्ट में 7 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन, कोर्ट ने केवल 4 दिन की रिमांड मिली थी और आज उनकी रिमांड खत्म हो रही था। एक बार फिर केजरीवाल को बीते सोमवार (1 अप्रैल) को ED ने कोर्ट में पेश किया था जिसके बाद 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

केजरीवाल पर है 100 करोड़ रू की रिश्वत मांगने का आरोप

ED ने दिल्ली के सीएम पर शराब घोटाले मामले में बदलाव करने के लिए 100 करोड़ रू माांगने का आरोप लगाया था। ED ने साथ ही कहा था कि व्यापारियों से 100 करोड़ रू लिए है। ये सारा पैसा गोव और पंजाब के चुनावों में लगाया गया। इस मामले में राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ ही दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी पहले से ही जेल में बंद है।

ये भी पढ़ें…

PM in Bihar: जमुई में गरजे PM Modi,”आज का भारत घर में घुस कर…”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।