Delhi Liquor Policy Scam: 17 मार्च तक ED की रिमांड में रहेंगे पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, जमानत मामले में अगली सुनवाई 21 मार्च को होगी

Delhi Liquor Policy Scam

Delhi Liquor Policy Scam: दिल्ली शराब नीति कांड में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदियो को 2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोर्ट में याचिका दायर कर मनीष सिसोदिया की 10 दिन की रिमांड मांगी थी। लेकिन, कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को महज 7 दिन की रिमांड पर ही भेजने का ही आदेश दिया।

Delhi Liquor Policy Scam:  सिसोदिया की जमानत याचिका की सुनवाई 21 मार्च को होगी

Delhi Liquor Policy Scam: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में आप नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 17 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया है। आबकारी नीति से जुड़े सीबीआई मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई राउज एवेन्यू कोर्ट  21 मार्च को करेगी।

भाजपा ने जारी किया पोस्टर, अब केजरीवाल की बारी

दिल्ली के मंत्रियों और AAP नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी और बाद में भाजपा और हमलावर हो गई है। दिल्ली भाजपा ने शुक्रवार को दिल्ली की केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सात ही एक और पोस्टर भी जारी किया।

दिल्ली बीजेपी ने अपने ट्विटर पेज पर सिसोदिया और जैन के चेहरों के साथजोड़ी नंबर 1′ शीर्षक वाला पोस्टर साझा करते हुए हिंदी में लिखा, ‘मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन तो झांकी है, इनका सरगना केजरीवाल अभी बाकी है।

भाजपा नेता विरेंद्र सचदेवा: केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की

वहीं भाजपा नेता विरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि “शराब घोटाले के असली सूत्रधार केजरीवाल हैं, इसलिए वो दिन दूर नहीं जब वो भी जेल के अंदर होंगे। भ्रष्टाचारी केजरीवाल और AAP की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। केजरीवाल को इस्तीफ देना ही होगा।

वहीं भाजपा नेता परवेज वर्मा ने कहा कि “अरविंद केजरीवाल का शराब बंदी व भ्रष्टाचार मुक्त शासन का वादा था, मगर अब शराब घोटाले व हवाला भ्रष्टाचार के कारण आम आदमी पार्टी के 2 मंत्री जेल में पड़े हैं। AAP सरकार का भ्रष्टाचार करना ही एकमात्र लक्ष्य है।

गौरतलब है कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पिछले हफ्ते इस्तीफा दे दिया था। वहीं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले मई में गिरफ्तार किया गया था और सिसोदिया के बाद उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया था। मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन दोनों ही तिहाड़ जेल में बंद है।

ये भी पढ़ें…

Delhi liquor Policy Scam: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का दिल्ली आबकारी घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया पर तंज,कहा-“ये वही लोग हैं जो खुद घोटाला कर खुद ही …”
Greater Noida News: होली पर हिंदू लड़के की हत्या राशिद और सलमान को दनकौर पुलिस ने लाश समेत किया गिरफ्तार

 

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।