Delhi News: बेटी बचाओ अभियान के मंच पर खड़ा था लड़की भगाकर ले जाने वाले का पिता, मां ने मंच पर समधी को बजाई चप्पल

delhi news

Delhi News: दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा वालकर की बेरहमी से हत्या कर के उसके 35 टुकड़े कर दिए थे। इन टुकड़ों को उसने फ्रिज में रखा और 16 दिन तक जंगल में फेंकता रहा। यह महापंचायत श्रद्धा के लिए इंसाफ मांगने के लिए की गई थी। इसी पंचायत में एक महिला ने मंच पर खड़े एक शख्स में चप्पल बजाना शुरू कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

लव मैरिज से खफा मां ने निकाली भड़ास

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला की बेटी इस शख्स के बेटे के साथ फरार हो गई थी। दोनों ने शादी भी कर ली। महिला इसी बारे में मंच पर बता रही थी। लव मैरिज से खफा महिला को इसी दौरान गुस्से में आ गई और चप्पल निकालकर व्यक्ति को मारना शुरू कर दिया। कार्यक्रम में मौजूद बाकी लोगों ने मंच पर आकर महिला को रोका।

Delhi News: महिला का आरोप है, कि स्टेज पर मौजूद जिस शख्स को उसने चप्पल से मारा, उसका बेटा उसकी बेटी को भगाकर ले गया और शादी कर ली। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

आज जब महिला को पता चला कि बेटे का बाप हिंदू एकता मंच केबेटी बचाओ महापंचायतमें आ रहा है, तो वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंची और अचानक स्टेज पर चढ़कर शख्स को चप्पल से मारने लगी। मंच पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच बचाव करके महिला को रोका।

आपको बता दें, कि श्रद्धा को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर हिंदू एकता मंच ने इस महापंचायत का आयोजन किया था। यह महापंचायत उसी इलाके में थी, जहां आफताब ने श्रद्धा की हत्या की थी। बेटी बचाओ फाउंडेशन ने भी इस महापंचायत में अपना समर्थन दिया था।

Delhi News: महरौली में ही किराए के फ्लैट में रहने वाले आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा वालकर की बेरहमी से हत्या कर के उसके 35 टुकड़े कर दिए थे। उसने हत्या 18 मई को ही कर दी थी लेकिन इसका राजफाश पुलिस ने 12 नवंबर को किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। श्रद्धा, आफताब की लिवइन पार्टनर थी।

ये भी पढ़ें..

Delhi News: फरियादी के गले में भगवा गमछा देखकर भड़का दरोगा, पहले की हाथापाई, फिर गला दबाया, डीसीपी से शिकायत

Up News: शहजाद से दीपक बनकर हिंदू लड़की सपना से की शादी, अब धर्म परिवर्तन के लिए बनाया जा रहा है दवाब

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।