ENG v SA: वानखेड़े में आज इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का होगा कड़ा मुकाबला, कैसी खेलेगी पिच, कैसा रहेगा मौसम

ENG v SA

ENG v SA: शनिवार को वर्ल्ड कप में दो मुकाबले खेले जाएंगे, एक मुकाबला इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला मुंबई स्थित वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें बड़ी हैं, लेकिन अपने पिछले मैच दोनों ने एक छोटी टीम से गवाया है जिसके बाद दोनों ही टीमों पर दबाव होगा।

ENG v SA: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की बात करें तो उसने अपना पिछले मैच अफगानिस्तान से बुरी तरह हारा है। पहले मैच में उसे न्यूजीलैंड ने हराया था। टीम 3 में से 2 मैच हार चुकी है, अब उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से है जो टूर्नामेंट में शानदार नजर आई लेकिन वह भी पिछले मैच में फ्लॉप रही। अच्छी बात ये हैं कि इस मुकाबले में बेन स्टोक्स की वापसी हो सकती है, जो टीम के मनोबल को बढ़ाने में मदद करेंगे।

ENG v SA: दक्षिण अफ्रीका ने पिछले मैच नीदरलैंड से गवाया, जो इस टीम की दो मैच हारने के बाद विश्व कप में पहली जीत थी। हालांकि इस मुकाबले से पहले टीम के खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में नजर आए थे।

ENG v SA: वानखेड़े की पिच का मिजाज

 

ENG v SA: वानखेड़े स्‍टेडियम हाई स्‍कोरिंग मैच होने की उम्‍मीद है। वानखेड़े स्‍टेडियम की पिच को बल्‍लेबाजों के लिए स्‍वर्ग कहा जाता है। हालांकि, मुकाबला शाम में होना है तो ओस महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए टॉस महत्‍वपूर्ण हो जाता है। यहां पर छक्के-चौके की बरसात देखने को मिल सकती है। हालांकि शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाजों के लिए मदद हो सकती है, क्योंकि इस मैच में उछाल होती है। टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।

मुंबई का मौसम: अगर बात करें मुंबई के मौसम की तो बारिश की संभावना ना के बराबर है। मैच के दौरान दोपहर में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच विश्व कप में 7 मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड टीम का पलड़ा भारी रहा है। इंग्लैंड ने 4 बार साउथ अफ्रीका को हराया है, जबकि साउथ अफ्रीका ने 3 बार इंग्लैंड को मात दी है।

दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग 11

इंग्लैंड प्लेइंग 11

जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, जोस बटलर (कप्तान व विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, मार्क वुड, रीस टॉपली

दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डर डुसेन, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोट्जी, कगिसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Rahul Gandhi: सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सदस्यता को चुनौती देने वाली PIL को किया खारिज
Georgia Melloni: इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी अपने साथी से हुई अलग, करीब 10 साल पुराना रिश्ता टूटा
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।