AUS v PAK: वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी जीत, पाकिस्तान को 63 रनों से हराया

AUS v PAK

AUS v PAK: वर्ल्ड कप 2023 के 18वें मैच में शुक्रवार, 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हरा दिया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 रन बनाए। डेविड वॉर्नर 163 और मिचेल मार्श 121 रन को छोड़कर कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज नहीं चला। मार्श और वॉर्नर जबतक क्रीज पर थे, ऐसा लग रहा था कंगारू टीम 400 का स्कोर बनाएगी, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। शाहीन अफरीदी ने 5 विकेट लिए। हारिस रऊफ ने 8 ओवर में 83 रन देकर 3 विकेट लिए।

इमाम उल हक ने 70 और अब्दुल्लाह शफीक ने बनाए 64 रन

 

AUS v PAK: वहीं, पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक ने 70 और अब्दुल्लाह शफीक के 64 रन की पारी खेल अच्छी शुरुआत की, वहीं मोहम्मद रिजवान ने 46 और सऊद शकील ने 30 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके बाद कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैम्पा ने चार, पैट कमिंस और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट लिए। पाकिस्तान की टीम 45.3 ओवर में 305 रन पर सिमट गई और मैच 62 रन से हार गई।

 

अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया चौथे नंबर पर और पाक 5वें नंबर पर

AUS v PAK: पाकिस्तान ने शादाब खान को ड्रॉप करके उसामा मीर को मौका दिया। ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया था। पाकिस्तान की टीम 4 में से 2 मैच जीतकर अंक तालिका में 5वें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 में से 2 मैच जीतकर अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है।

 

AUS v PAK: मौजूदा वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों की शुरुआत खराब रही थी और उन्होंने अपने शुरुआती दोनों मैच गंवाए थे। ऑस्ट्रेलिया को भारत (6 विकेट) और साउथ अफ्रीका (134 रन) से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं श्रीलंका को उसने मात दी थी। दूसरी ओर पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स और श्रीलंका को पराजित किया, वहीं भारत के हाथों उसे शिकस्त मिली थी। अब ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर दूसरी जीत हासिल की।

मैन ऑफ द मैच

मैन ऑफ दा मैच वॉर्नर ने 124 गेंद की पारी में 14 चौके और नौ छक्के लगाकर 163 रनों की पारी खेली,वार्नर की यह पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथी और एकदिवसीय में कुल 21वीं शतकीय पारी खेली। जबकि वर्ल्ड कप में 5वां सतक है।

 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड

पाकिस्तान की प्लेइंग-11: अब्दुल्लाह शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, उसामा मीर, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ

Written  By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

ENG v SA: वानखेड़े में आज इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का होगा कड़ा मुकाबला, कैसी खेलेगी पिच, कैसा रहेगा मौसम
Israel Gaza Conflict: इजरायल और हमास के बीच युद्ध में कई लोगो की मौत,अस्पताल के बाद चर्च पर हुआ हमला
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।