Ghosi Bypoll: संजय निषाद के पाकिस्तान की एंट्री वाले बयान पर शिवपाल यादव ने दिया करारा जवाब, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Ghosi Bypoll

Ghosi Bypoll: राजनीति में नेताओं के बयान के मायने महत्वपूर्ण होते हैं। इन बातों और बयानों का असर भी लंबा होता है। अब ऐसा ही एक बयान दिया है निषाद पार्टी के मुखिया और योगी कैबिनेट में मंत्री संजय निषाद ने शुक्रवार को घोसी सीट उपचुनाव की काउंटिंग के दौरान सवाल पूछे जाने को लेकर संजय निषाद ने सपा और अखिलेश यादव पर हमलावर होते हुए विवादित बयान दे डाला था। जिसके बाद शिवपाल यादव ने संजय निषाद पर पलटवार करते हुए कहा कि घोसी उपचुनाव को लेकर कहा कि “ओम प्रकाश राजभर और संजय निषाद दोनों सपा के स्टार प्रचारक थे। इनकी वजह से ही सपा के पक्ष में और ज्यादा वोट पड़ा है। शिवपाल ने आगे कहा कि “जब ये लोग हिन्दुस्तान में रहेंगे और पाकिस्तान की बात करेंगे.. मंत्री होकर भी ऐसी बात करेंगे.. ये लोग बहुत हल्के हैं।”

शिवपाल यादव: राजभर को बताया राजनीति का बहरुपिया

Ghosi Bypoll: शिवपाल यादव ने इस दौरान सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का भी मजाक उड़ाया और कहा कि “हमने तो पहले विधानसभा में ही मुख्यमंत्री जी से कह दिया था कि इन्हें जल्दी से जल्दी मंत्री बना दें नहीं तो ये फिर हमारी तरफ आ जाएंगे। इनका कोई पता नहीं हैं। शिवपाल ने राजभर को राजनीति का बहरुपिया भी बताया।”

संजय निषाद: सपा को बताया पाकिस्तानी…

Ghosi Bypoll: डॉक्टर संजय निषाद से घोसी में मतगणना के दौरान सपा प्रत्याशी की शुरुआती बढ़त को लेकर पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा कि “अगर एरिया पाकिस्तान वाला है, तो बक्से जब खुलते हैं तो लगता है पाकिस्तान जीत रहा है। और फिर जब एरिया हमारे लोगों का आ जाता है तो पता चला कि वो गायब हो जाते हैं।”

संजय निषाद: परिणाम आने दीजिए जीतेंगे हम, लेकिन हुआ उसका उल्टा

Ghosi Bypoll: यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने घोसी उपचुनाव रिजल्ट को लेकर कहा कि शाम तक फाइनल रिजल्ट आने दीजिए, स्थिति साफ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत को आगे ले जाने में, बेहतर अर्थव्यवस्था बनाने में और दुनिया में एक पहचान बनाने का काम हुआ है। इस वजह से जनता जनार्दन हमारे साथ है।

Ghosi Bypoll: सपा के जीतते ही राजनीतिक बयानबाजी हो गई थी शुरू

Ghosi Bypoll: आपको बता दें कि गत 5 सितंबर को उपचुनाव हुए थे जिसमें सपा के नेता सुधाकर सिंह ने भाजपा के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को हरा दिया था जिसके बाद से भाजपा और सपा आमने-सामने आ गई थी। राजनीतिक बयानबाजी भी दोनों के बीच खूब हुई थी। भाजपा के सहयोगी संजय निषाद और ओमप्रकाश राजभर ने भी सपा के नोताओं को आड़े हाथ लिया था जिसके बाद सपा के नेता भी आक्रमक हो गए थे।

Written By- Swati Singh

ये भी पढ़ें…

Ram Mandir Inaugration: राम मंदिर के उद्घाटन के बाद हो सकती है गोधरा जैसी घटना’, उद्धव ठाकरे के दावे पर अनिल विज का हमला
POK: केंद्रीय मंत्री वी.के सिंह का बड़ा बयान, सब्र कीजिए POK खुद भारत में आकार मिल जायेगा
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।