Gyanvapi Masjid Case Update: व्यास तहखाने में नियमित पूजा के फैसल पर बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, “अयोध्या तो केवल झांकी है और आगे…”

Gyanvapi Masjid Case Update
Gyanvapi Masjid Case Update: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “ज्ञानवापी में अभी दो ही तहखाने खुले हैं, अभी आठ बाकी है… पहले भी पूजा की जा रही थी, कोर्ट ने जो ऑर्डर दिया है वह नई चीज़ नहीं है… मैं तो अब प्रधानमंत्री को स्वामी कहता हूं, वे एक ऐसे संत हैं उन्होंने 11 दिन का उपवास रखा, ज़मीन पर सोए… अयोध्या तो केवल झांकी है और आगे राम की लीला बाकी है।”

Gyanvapi Masjid Case Update: वाराणसी फास्ट ट्रैक कोर्ट की पीठ ने हिंदू पक्ष को व्यास तहखाने में नियमित पूजा का अधिकार देकर मुस्लिम पक्ष (इंतेजामिया मसाजिद) को जोर का झटका दिया। आपको बता दें कि हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने व्यास तहखाने में नियमित पूजा का अधिकार मांगा था। हिंदू पक्ष के वकील द्वारा अपील के पक्ष में जो मजबूत साक्ष्य पेश किए थे। उस पर कोर्ट ने मुहर लगाते हुए हिंदू पक्ष के पक्षा में फैसला सुनाया।आपको बता दें कि नंदी के ठीक सामने व्यास तहखाना मौजूद है। साल 1993 से नियमित पूजा करने से हिंदू पक्ष को वंचित कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।