Cm Hemant Soren: रांची में सीएम हेमंत सोरेन ने बुलाई 3 टूरिस्ट बस, विधायकों को दूसरी जगह ट्रांसफर करने की तैयारी

Cm Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम चार घंटे से पूछताछ कर रही है। इस बीच रांची में सीएम आवास पर दो टूरिस्ट बसें पहुंची हैं। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की स्थिति में पार्टी में किसी तरह की फूट न पड़े इसलिए विधायकों को शिफ्ट कराने की तैयारी की जा रही है। इससे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से ईडी अधिकारियों के खिलाफ एससी-एसटी थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई।

Cm Hemant Soren: इस समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। किसी भी वक्त इडी बड़ा एक्शन ले सकती है। अब अगर ऐसी स्थिति बनती है तो झारखंड में बड़ा सियासी संकट आ जाएगा। सीएम कौन बनेगा से लेकर सरकार को कैसे बचाया जाए जैसे सवाल उबाल मारेंगे।

मंगलवार को हुई थी अहम बैठक सबने लिया था सीएम के साथ रहने का फैसला

Cm Hemant Soren: यहां ये समझना जरूरी है कि झारखंड की सियासत में हलचल तेज चल रही है। मंगलवार को ही विधायकों की एक अहम बैठक हुई थी, जिसमें साफ कहा गया कि हर कोई सीएम के साथ मजबूती से खड़ा है और हर स्थिति में उन्हीं का समर्थन किया जाएगा। लेकिन फिर भी राजनीतिक स्थिति क्योंकि कभी भी बदल सकती है, ऐसे में पहली प्राथमिकता विधायकों को साथ रखने की है जिससे किसी को तोड़ा ना जा सके।

सोरेन का क्या है प्लान?

Cm Hemant Soren: सूत्रों से प्राप्त जानकारी में पता चला है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहले विधायकों से दो सादे कागज पर हस्ताक्षर ले लिए थे। दावा है कि एक कागज पर अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने के लिए विधायकों के हस्ताक्षर लिए गए। जबकि दूसरे कागज पर मंत्री चंपई सोरेन को सीएम बनाने के लिए साइन लिए गए।

दोपहर 1 बजे से सीएम सोरेन से पूछताछ जारी

Cm Hemant Soren: आपको बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन से दोपहर 1 बजे से लगातार पूछताछ जारी है। सीएम आवास से कुछ ही दूरी पर जेएमएम के विधायक बड़ी संख्या में जुटे हुए हैं। अगर सीएम की गिरफ्तारी हुई तो ये समर्थक सीएम आवास की तरफ बढ़ सकते हैं। ऐसे में सीएम आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सड़क को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Agni Dev Chopra: 12th फेल फिल्म के डायरेक्टर विधू विनोद चोपड़ा के बेटे ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रचा इतिहास
Gyanvapi Masjid Case Update: व्यास तहखाने में नियमित पूजा के फैसल पर बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, “अयोध्या तो केवल झांकी है और आगे…”

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।